Home Breaking News श्रीलंका को हराया, इंडिया ने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में जीता रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 का खिताब
Breaking Newsखेल

श्रीलंका को हराया, इंडिया ने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में जीता रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 का खिताब

Share
Share

नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 2021 के फाइनल मैच में श्रीलंका लीजेंड्स के खिलाफ भी अपनी विजयी क्रम जारी रखा और खिताब पर कब्जा किया। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान इंडिया का प्रदर्शन कमाल का रहा और फाइनल में भी इस टीम ने अपना जलवा कायम रखा। फाइनल मैच में इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूसुफ पठान और युवराज सिंह की अर्धशतकीय पारी के दम पर श्रीलंका के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाए थे।

श्रीलंका को खिताबी जीत हासिल करने के लिए 182 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम इस टारगेट को हासिल नहीं कर पाई और उसे हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका की टीम ने इस मैच में 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए और उसे  14 रन से हार मिली।

भारत की पारी, युवी व यूसुफ के अर्धशतक

इस मैच में इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाए। भारत की तरफ से वीरेंद्र सहवाग ने 10 रन की पारी खेली जबकि कप्तान व टीम के ओपनर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 23 गेंदों पर 30 रन बनाए। एस बद्रीनाथ ने सिर्फ 7 रन बनाए तो वहीं युवी व यूसुफ ने टीम की पारी को संभालने का काम किया। युवी ने 60 रन की पारी खेली जबकि यूसुफ पठान ने नाबाद 62 रन बनाए। इरफान पठान 8 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं श्रीलंका की तरफ से रंगना हेराथ, सनथ जयसूर्या, महारूफ व के वीरारत्ने को एक-एक सफलता मिली।

श्रीलंका की टीम को जीत के लिए 182 रन का टारगेट मिला था। दूसरी पारी में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को सनथ जयसूर्या व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट लिए 62 रन की साझेदारी की। फिर दिलशान 21 रन बनाकर आउट हो गए और उनके तुरंत बाद चमारा सिल्वा सिर्फ दो रन पर पवेलियन लौट गए। जयसूर्या ने 35 गेंदों पर एक छक्का व 5 चौकों की मदद से 43 रन की पारी खेली, लेकिन यूसुफ पठान ने उनकी पारी का अंत कर दिया। उपुल थरंगा 13 रन बनाकर आउट हो गए।

See also  दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान आज, EC इतने बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

श्रीलंका के बल्लेबाज कौशल्य वीरारत्ने ने 15 गेंदों पर 3 छक्के व 3 चौकों की मदद से 38 रन की तेज पारी खेली  और श्रीलंका की उम्मीदों को बनाए रखा, लेकिन मनप्रीत गोनी ने उनकी पारी का अंत कर दिया और विनय कुमार ने उनका कैच लपका। उपुल थरंगा ने टीम के लिए 13 रन का योगदान दिया। जयासिंगे 39 रन बनाकर जबकि नुवान कुलशेखरा एक रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से यूसुफ पठान और इरफान पठान ने दो-दो जबकि मनप्रीत गोनी ने एक विकेट लिया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...