Home Breaking News श्रीलंका दौरे के लिए भारत की संभावित टीम
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयखेल

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की संभावित टीम

Share
Share

श्रीलंका में धवन और शॉ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। वहीं, सूर्यकुमार और मनीष मिडिल ऑर्डर में अपना रोल बखूबी निभा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) के डायरेक्टर राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर बतौर कोच जा सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका दौरे पर दूसरी टीम भेजने का फैसला लिया है। इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया 2 जून तक रवाना होगी और वहां सितंबर तक रहेगी। इस टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में होगी। इस बीच दूसरी टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 खेलेगी। इस टीम में शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए BCCI ने श्रीलंका दौरे पर सिर्फ स्पेशलिस्ट प्लेयर्स को ही भेजने का ऐलान किया था। ऐसे में IPL में परफॉर्मेंस को देखकर टीम चुनी जा सकती है। 6 बैट्समैन को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। इसमें धवन, शॉ, सूर्यकुमार, मनीष के अलावा देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है।

हेड कोच रवि शास्त्री, भरत अरुण और विक्रम राठौर इंग्लैंड टूर के लिए रवाना होंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए इन सबका इंग्लैंड में होना जरूरी है। ऐसे में श्रीलंका टूर के लिए द्रविड़ को कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। NCA के अन्य सपोर्टिंग स्टाफ को भी साथ में भेजा जा सकता है।

See also  अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर सरकार पर बोला हमला, कहा- विधायकों की खरीद-फरोख्त का बोझ जनता पर डाल रही बीजेपी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...