Home Breaking News श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पहली बार लाइट्स के अंदर की प्रैक्टिस, BCCI ने शेयर किया फोटो
Breaking Newsखेल

श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पहली बार लाइट्स के अंदर की प्रैक्टिस, BCCI ने शेयर किया फोटो

Share
Share

कोलंबो। शिखर धवन की कप्तानी वाली भारत की सीमित ओवरों की टीम ने गुरुवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में फ्लड लाइट्स में अपना पहला अभ्यास सत्र शुरू किया। भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है, जो 18 जुलाई से शुरू हो रही है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने इसकी तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर साझा की।

बीसीसीआइ ने तस्वीर के साथ लिखा, “नेट्स हिट करने का समय, फ्लड लाइट्स में हमारा पहला अभ्यास सत्र अब शुरू हुआ।” बता दें कि श्रीलंका के दौरे पर भारतीय टीम सभी मुकाबले रात में खेलेगी, क्योंकि वनडे मैच दोपहर से रात तक चलेंगे, जबकि टी20 मैचों के शुरू होने का समय शाम सात बजे से है। ऐसे में फ्लड लाइट्स में अभ्यास भी जरूरी है, क्योंकि क्रिकेटर काफी समय से क्रिकेट नहीं खेले हैं।

अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप से पहले भारत की यह आखिरी सीमित ओवरों की सीरीज होगी। टीम में चेतन सकारिया, के गौतम, नीतीश राणा, देवदत्त पडीक्कल, वरुण चक्रवर्ती और रुतुराज गायकवाड़ के रूप में छह खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है। इसके अलावा पृथ्वी शॉ, इशान किशन, संजू सैमसन, कुलदीप यादव और सूर्यकुमार यादव के लिए यह सीरीज महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह इसमें अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप टीम में स्थान पक्का करने की कोशिश करेंगे।

भारत इस दौरे पर तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा, जिसकी शुरुआत 18 जुलाई को होने वाले पहले वनडे मैच से होगी। माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग में कुछ नए खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। हालांकि, इस बात की उम्मीद कम ही है कि सभी खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिलेगा, क्योंकि श्रीलंका दौरे पर गई टीम में 20 से ज्यादा सदस्य हैं।

See also  बड़ी खबर: मुंबई में फैली दहशत, 60 मंजिला इमारत में भीषण आग... तेजी से फैलती जा रही
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...