Home Breaking News संचालकों के बीच फायरिंग में एक जख्मी, बांदा की बिल्हरका खदान के रास्ते को लेकर हुआ विवाद
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

संचालकों के बीच फायरिंग में एक जख्मी, बांदा की बिल्हरका खदान के रास्ते को लेकर हुआ विवाद

Share
Share

बांदा। बिल्हरका मौरंग खदान के संचालकों के बीच सोमवार करीब आधी रात रास्ते को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग होने से पूरा इलाका दहल उठ। इस दौरान गोली लगने से एक युवक जख्मी हो गया। जिसे सीएचसी नरैनी लाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को लेकर आए लोग कानपुर लेकर चले गए। पूरी घटना को मौरंग खदान संचालकों व पुलिस द्वारा पूरी तरह दबाए रखा गया। दोपहर बाद तक करतल पुलिस चौकी और नरैनी कोतवाली पुलिस घटना के बाबत जानकारी से इन्कार करती रही।

लंबे समय से चरम पर है माफियाओं का काम 

मौरंग खदान में माफियागिरी का बोलबाला चरम पर है। नदी का सीना छलनी कर ओवरलोडिंग करने वालों के सामने नियम कायदे ठेंगे पर हैं। सेटिंग के बूते लाल सोने की लूट मचाने वाले इतने बेखौफ हैं कि कब गुर्गों के असलहे आग उगलने लगें, कोई भरोसा नहीं है। नरैनी कोतवाली की करतल चौकी क्षेत्र की बिल्हरका खदान के संचालक सोमवार की रात आपस में ही भिड़ गए। बताया जाता है कि खदान से गुजरने वाले वाहनों के रास्ते को लेकर विवाद शुरू हुआ, यह विवाद काफी दिनों से चल रहा है।

ताबड़तोड़ फायरिंग से ग्रामीणों में दहशत

ग्रामीण बताते हैं कि बिल्हरका गांव के पास महादेव कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा घाट का संचालन किया जा रहा है। रात करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के कुछ लोग गांव के रास्ते की पुलिया पर बैठे थे। इसी रास्ते से होकर वाहन आवागमन करते हैं। किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ और फायरिंग शुरू हो गई। फतेहपुर की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नरेचा निवासी 21 वर्षीय अनुराग गोली लगते ही गिर पड़ा।

गुपचुप कराया इलाज, वीगो निकाल ले भागे कानपुर

See also  दुर्गा पंडाल में भजन का किया विरोध करने वाला युवक परिवार सहित पहुंचा जेल, जानिए पूरी खबर

खून से लथपथ देख पहले अनुराग को घाट ले जाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ने पर डीजल ले जाने वाली जीप से कंपनी के लोग घायल को लेकर नरैनी सीएचसी पहुंचे। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अनुराग के पीठ में गोली के छर्रे लगे थे। भोर करीब तीन बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने किसी को आते हुए देखा वैसे ही वे लोग घायल को लेकर कानपुर निकल गए और अस्पताल की फाइल वहीं फेंक दी।

साझेदारी में बना है रास्ता

ग्रामीण बताते हैं कि वाहनों के आवागमन के लिए संचालकों ने साझे में ग्रामीण इलाके से रास्ता निकाला है। इसी के पैसे को लेकर विवाद हुआ था।

पुलिस ने झाड़ा पल्ला, सीओ बोले होगी जांच

करतल चौकी इंचार्ज रामचंद्र ने घटना से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। नरैनी कोतवाली प्रभारी सविता श्रीवास्तव ने ऐसी किसी घटना से इन्कार करते हुए कहा कि कोई शिकायत नहीं मिली है। जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...