सुशील त्यागी:-
नोएडा में एक नाबालिक बच्ची के सुसाइड के बाद हड़कंप मच गया ,दरअसल 3 जुलाई को इस नाबालिग ने सुसाइड किया ,जिसके बाद जिस गुरुकुल में यह पढ़ती थी ,उसने परिजनों को जानकारी दी और लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया है, लेकिन सुसाइड के 10 दिन बाद पीड़ित परिवार का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कहा गया कि उनकी बच्ची के साथ अनहोनी घटना हुई है और उसकी हत्या हुई है, वह न्याय की उम्मीद करते हैं, वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि हरियाणा की रहने वाली सपना नोएडा के सोरखा के गुरुकुल स्कूल में पढ़ाई करती थी, पारिवारिक विवाद के चलते उसने खुदकुशी कर ली ,लेकिन गुरुकुल की तरफ से पुलिस को जानकारी नहीं दी गई और परिजनों के साथ मिलकर लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया।
हरियाणा की रहने वाली सपना नोएडा के सोरखा में स्थित आर्ष कन्या गुरुकुल में पढ़ाई करती थी, 3 जुलाई को उसके घरवालों को गुरुकुल द्वारा जानकारी दी कि आपकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है ,जिसके बाद परिजन नोएडा के इस गुरुकुल में आते हैं और गुरुकुल प्रबंधन के साथ बातचीत कर लड़की का दाह संस्कार कर दिया जाता है ,लड़की द्वारा आत्महत्या करने के 10 दिन बाद लड़की की मां का एक वीडियो वायरल होता है ,जिसमें गुरुकुल पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि गुरुकुल में उनकी बेटी के साथ अनहोनी की गई है और उसकी हत्या हुई है ,सोशल मीडिया में यह वीडियो काफी वायरल हुआ है ,लड़की की मां की तरफ से न्याय की गुहार भी लगाई जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है, पुलिस की जांच में सामने आया है कि मामला 3 जुलाई का है गुरुकुल में ही खुदकुशी कर ली, सपना द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें कहा है कि अपनी मर्जी से खुदकुशी कर रही है, पुलिस का कहना है कि पुलिस को जानकारी नहीं दी गयी और गुपचुप लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ,पुलिस का कहना है कि अगर घरवाले कोई शिकायत देते हैं तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
वही इस बारे में गुरुकुल प्रबंधन का कहना है कि उनके यहां सपना कुछ दिन पहले ही पढ़ाई करने आई थी और अचानक 3 जुलाई को उसने खुदकुशी कर ली ,जिसकी जानकारी उन्होंने परिजन को दी है ,सपना द्वारा सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें गुरुकुल की तरफ से कोई लापरवाही या जिम्मेदारी की बात नहीं कही गई है, ऐसे में उनके परिजन अब आरोप क्यों लगा रहे हैं इस बारे में प्रबंधन चुप है ,वहीं पुलिस का कहना है कि सारे मामले की जांच की जा रही है।