नीरज शर्मा की ख़बर
बुलंदशहर : शिकारपुर के सभागार में मंगलवार जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया । संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर थर्मल स्कैनिंग एवं एंटीजन टेस्ट किए गए।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कैंप का निरीक्षण करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि समाधान दिवस में आने वाले बुजुर्ग, कमजोर, बुखार, खांसी, जुकाम रोग से पीड़ित एवं अन्य संदिग्ध व्यक्तियों का एंटीजन टेस्ट किया जाए। साथ ही सभी लोगों का थर्मल स्कैनिंग से टेंपरेचर लेकर उनके संबंध में विस्तृत जानकारी पंजिका में अंकित की जाए और आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करवाया जाय।
मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सोशल डिस्टेंसिंग से 34 फरियादियों द्वारा अपनी समस्याओं व शिकायतों के निस्तारण के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किए जाने पर मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों को संबंधित विभाग विभागों को प्रेषित करते हुए समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, ट्रेनी आईएएस सान्या छावड़ा, डीएफओ गंगा प्रसाद, उप जिलाधिकारी शिकारपुर वेद प्रिय आर्य सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।