Home Breaking News सतर्क: वैक्सीन की जगह लगाये जा रहे हैं हवा भरे इंजेक्शन, मुरादाबाद में हुआ हंगामा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सतर्क: वैक्सीन की जगह लगाये जा रहे हैं हवा भरे इंजेक्शन, मुरादाबाद में हुआ हंगामा

Share
Share

मुरादाबाद। केंद्र और प्रदेश सरकार जहां देश को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में लगे हुए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सरकार की मेहनत पर पानी फेरने में लगे हुए हैं। कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करने पर जोर दिया जा रहा है।

इसी के तहत मुरादाबाद में अगवानपुर के उप स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा रही है। शनिवार को यहां एक महिला वैक्सीन लगवाने आई तो नर्स ने उसे खाली सीरिंज लगा दी। महिला को जब इसका आभास हुआ तो उसने हंगामा किया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की। इस पर डॉक्टरों ने महिला को समझा-बुझाकर शांत किया और बाद में उसे वैक्सीन की डोज भी लगाई गई।अगवानपुर के उप स्वास्थ्य केन्द्र पर कोराना वैक्सीन लगाई जा रही है।

आज नगर की चंचल देवी यहां पर वैक्सीन लगवाने आयी थी।इस दौरान यहां पर महिला को बिना वैक्सीन के ही इंजेक्शन लगा दिया गया।यह नजारा महिला का बेटा देख रहा था। उसने बिना वेक्सीन के मां के इंजेक्शन लगाने का विरोध किया और महिला ने भी इसे लेकर हंगामा शुरू कर दिया तो वहां पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया।किसी तरह महिला को समझा बुझाकर शांत कर उन्हें फिर वैक्सीन से भरा इंजेक्शन लगाया गया है।

इस लापरवाही की शिकायत महिला के पति अनिल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कर कार्रवाई की मांग की है। जबकि बिना वैक्सीन के इंजेक्शन लगाना चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां पर तैनात डा. शाहबुद्दीन ने बताया कि महिला स्वास्थ्य कर्मी से धोखे से बिना वैक्सीन के इंजेक्शन लग गया था। इसके बारे में महिला को बता दिया गया और फिर उसे वैक्सीन का टीका लगाया गया है।यह सब भुल वश हुआ है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और कोरोना के नोडल अधिकारी डा. दीपक वर्मा ने बताया कि अगवानपुर स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना के टीका लगाने के लिए दो स्टाफ नर्स तैनात हैं। एक इंजेक्शन लगती है, दूसरी टीका लगवाने वाले की जांच करने के साथ रजिस्टर में नाम पता दर्ज करती है। टीका लगाने वाली स्टाफ नर्स बाहर गई थी, उसी समय दूसरी स्टाफ नर्स खाली सिरिंज उठाकर महिला का टीका लगाने जा रही थी। तभी टीका लगाने वाली नर्स भी लौट आईं और दूसरी नर्स को टीका लगाने से रोक दिया। टीका लगाने वाली नर्स ने सिरिंज में कोरोना का टीका भरने के बाद महिला को इंजेक्शन लगाया है। इस संबंध में किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

See also  खराब गुणवत्ता की शिकायत पर नाले की दीवार को ढहाया
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...