नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर डिबाई क्षेत्र के गांव गंगापुर में देर रात घेर पर सोने गए 65 वर्षीय वृद्ध कुंवरपाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आज सुबह पेड़ पर लटका मिलने से गांव में सनसनी फैल गई, देर रात से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब मृतक कुंवर पाल के परिजन रात से ही तलाश कर रहे थे, मृतक के परिजन सारी घटना को संदिग्ध मानते हुए हत्या की आशंका जता रहे हैं, घटना की सूचना मिलते ही गांव में पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
बताया गया है कि गंगापुर गांव का 65 वर्षीय वृद्ध कुंवरपाल पुत्र करन पाल कल देर रात घेर पर सोने के लिए गया था। सोमवार सुबह उसका शव गांव में ही एक पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला, वृद्ध कुंवर पाल की पेड़ पर फांसी से लटके हुए होने की खबर पूरे गांव में फैल गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, हत्या के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं लग सका है। पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है।