Home Breaking News सपा की सरकार बनी तो आईटी क्षेत्र में 22 लाख युवाओं को देंगे रोजगार : अखिलेश
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

सपा की सरकार बनी तो आईटी क्षेत्र में 22 लाख युवाओं को देंगे रोजगार : अखिलेश

Share
Share

लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को अपने घोषणापत्र की एक और बात मीडिया से साझा की. अखिलेश यादव ने 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आईटी क्षेत्र में 22 लाख युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ सभी प्रतिभाशाली छात्रों को लैपटॉप देने की घोषणा की।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगर 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आती है तो हम 22 लाख युवाओं को आईटी सेक्टर में ही रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर हमने जनता को बड़ा लाभ देने वाले फैसलों के क्रम में इसे बढ़ा दिया है. हमने सभी घरेलू उपभोक्ताओं को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली के साथ-साथ 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। अब हमने सरकार आने पर 22 लाख युवाओं को आईटी सेक्टर में रोजगार देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार आने पर छात्रों को लैपटॉप मिलेगा. आज भी हर गांव में एसपी के लैपटॉप नजर आते हैं. हमारे लैपटॉप का इस्तेमाल रोजगार के लिए भी हो रहा है।

पूर्व सांसद और उनकी पत्नी सपा में शामिल, पत्नी को टिकट

बरेली से कांग्रेस सांसद और मंत्री प्रवीण सिंह आरोन अपनी पत्नी पूर्व मेयर सुप्रिया आरोन के साथ शनिवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। प्रवीण सिंह आरोन बरेली से सांसद और मंत्री भी रह चुके हैं। उनके साथ बरेली की पूर्व मेयर उनकी पत्नी सुप्रिया एरोन समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं. समाजवादी पार्टी ने बरेली से सुप्रिया अरोन को भी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. वह बरेली शहर से चुनाव लड़ेंगी। सपा ने राजेश अग्रवाल का टिकट काटकर सुप्रिया अरोन को बरेली से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर सपा में शामिल हुई रीता सिंह को हरदोई के संडीला से उम्मीदवार घोषित किया है। रीता सिंह पूर्व विधायक स्वर्गीय महावीर सिंह की पत्नी हैं।

See also  Aaj Ka Rashifal: जरूर पढ़ें आज का राशिफल, आज इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...