Home Breaking News सपा का बढ़ती बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

सपा का बढ़ती बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन

Share
Share

कानपुर । बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सपाइयों का विरोध प्रदर्शन प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ जारी है जहां गुरुवार को शहर में जगह जगह सपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया तो वही युवा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में डीएवी कॉलेज के गेट से लेकर भारी संख्या में एकत्र होकर कलेक्ट्रट तक पैदल ही घण्टी थाली लेकर प्रदेश व केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध जताया।। इस दौरान सपाइयों का बीच सड़क पर कई जगह उनको रोकने की कोशिश में पुलिस से झड़प व धक्का-मुक्की भी हुई। आपको बता दें कि विपक्ष लगातार सरकार की नीतियों से संतुष्ट नहीं है जहां अब सबसे बड़ी चुनौती जो बेरोजगारी की आ खड़ी है उसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने सड़कों पर उतरना शुरू कर दिया है समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओ ने देश व प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर हाथों में घण्टी व थाली बजाकर सपाइयों ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की । इस दौरान नारेबाजी कर रहे सपाइयों की पुलिस से तीखी झड़प भी हो गई युवा सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश और केंद्र की सरकार हर मायने में फेल साबित हुई है आज देश का युवा के पास ना ही नौकरी बची है ना ही व्यापारियों का व्यापार यह सरकार नौकरियां चौपट कर दे रही है जिसके बाद युवा पूरी तरीके से बेरोजगार हो चुका है और आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर है आज हम सभी ने प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ सरकार के ही पैटर्न यानी थाली घण्टी लेकर जिस तरह से इन्होंने कोरोना काल मे हम सबको बेरोजगार करने का कार्य किया है वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है । हम सभी अपनी मांगों को लेकर की देश का युवा ही देश को आगे लेकर जा सकता है लेकिन जब नौकरी ही नही मिलेगी तो देश को आगे कौन ले जाएगा। इसलिए हम सभी ने सरकार के खिलाफ़ अपना विरोध जताया है।

See also  नेपाल के 103 वर्षीय इतिहासकार सत्य मोहन जोशी का निधन, किस्त मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...