सीतापुर, रामपुर के सपा सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला तीन महीने के बाद शुक्रवार सुबह पेशी के लिए मुरादाबाद एमपी-एमएलए कोर्ट भेजे गए हैं। जेल अधीक्षक डीसी मिश्रा के मुताबिक सपा सांसद की विधायक पत्नी सीतापुर जेल में ही मौजूद हैं। जेल अधीक्षक के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते आजम खां पिछले तीन महीने से न तो पेशी पर ही जा पाए थे और न ही अपने किसी रिश्तेदार से मिल पाए थे। चूंकि आज उनकी और उनके बेटे की मुरादाबाद के कोर्ट नंबर 2 में पेशी है, इसलिए वहां पर उनके रिश्तेदारों से भी मुलाकात हो जाएगी। आपको बता दें कि सपा नेता आजम खां, उनकी विधायक पत्नी तजीन फातिमा और बेटा अब्दुल्ला यहां जिला कारागार में फरवरी माह से निरुद्ध हैं।
सपा नेता को मीडिया से दूर रखा
पेशी पर ले जाने के दौरान जेल से निकलने पर सपा सांसद को मीडिया से दूर रखने के लिए पूरी तरह से उन्हें सुरक्षा घेरा में कवर किया गया था। जेल से निकलते ही उन्हें बज्र वाहन पर बैठाकर सीधे मुरादाबाद की तरफ निकल गए। इस दौरान मीडिया ने सपा नेता से सवाल करना चाहा पर सुरक्षा कर्मियों की अनुमति न मिलने से उनसे किसी तरह की बात नहीं हो पाई।
देर रात में लौटेंगे सपा सांसद
जेल अधीक्षक डीसी मिश्रा ने बताया कि सीतापुर से मुरादाबाद की लंबा सफर है। मुरादाबाद पहुंचने में लगभग 7 घंटे बीत जाते हैं। उन्होंने बताया कि सपा सांसद की लगभग दो बजे दोपहर को पेसी होनी है। इसके बाद वह सीतापुर के लिए लौटेंगे। उम्मीद है कि रात एक 1:30 बजे तक जिला कारागार वापस पहुंचेंगे।