Home Breaking News सभी संरक्षित एएसआई स्मारक 16 जून से फिर से खुलेंगे
Breaking Newsराष्ट्रीय

सभी संरक्षित एएसआई स्मारक 16 जून से फिर से खुलेंगे

Share
Share

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण बंद चल रहे ASI संरक्षित सभी केंद्रीय स्मारक और संग्रहालय को 16 जून से खोल दिया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण ये सभी स्थल 16 अप्रैल से बंद थे। कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने सभी केंद्रीय स्मारकों को बंद करने का निर्णय लिया था। दरअसल अप्रैल-मई में देश में कोरोना से मौतों की संख्या अचानक से बढ़ गई थी। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “आज मंत्रालय ने ASI के सभी स्मारकों को 16 जून 2021 से विधिवत खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। पर्यटक कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्मारकों का भ्रमण कर सकते हैं। सभी को शुभकामनाएं।”

हालांकि ASI ने पहले 16 अप्रैल से लेकर 15 मई तक के लिए सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारक बंद करने का आदेश दिया था। इसके बाद ASI ने 12 मई को एक बार फिर इन्हे 15 जून तक बंद रखने के लिए आदेश जारी कर दिया था।

देश में मौजूदा समय की बात करें तो लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है। बीते 24 घंटों में कोरोना के नए 70,421 केस सामने आए हैं, जो 31 मार्च के बाद सबसे कम हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में वायरस के चलते 3,921 मौतें हुई हैं।

See also  बजाज हाउसिंग फाइनेंस IPO में आपने भी लगाया है पैसे! ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...