ग्रेटर नोएडा:- किसानों की बदहाली, बढ़ती बेरोजगारी, मंहगी होती शिक्षा, आरक्षण, भ्रष्टाचार निजीकरण अनसूचित जाति- जन जाति के छात्रों को निशुल्क बीएड में प्रवेश देने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के यूथ फ्रंटल संगठनों ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और महामहिम राजपाल के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में महामहिम राज्यपाल जी से प्रदेश में किसानों की बिगड़ती हालत, बढ़ती बेरोजगारी, शिक्षित नौजवान को रोजगार देने में सरकार की विफलता, निजीकरण, प्रदेश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार, सरकार की आरक्षण पर चोट, अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र-छात्राओं को निशुल्क बीएड में प्रवेश देने पर रोक आदि की समस्या पर ध्यान आकर्षित करते हुए इन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने के लिए प्रदेश सरकार को निर्देशित करने की मांग की गई। इस अवसर पर सपा जिला प्रवक्ता श्यामसिंह भाटी ने बताया कि ज्ञापन में लिखी मांग ना पूरी होने पर प्रदेश भर में समाजवादी फ्रंटल संगठन रोड पर उतरकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से जगबीर नंबरदार, विनीत भाटी, दीपक नागर, विपिन नागर, रोहित बैसोया, हैप्पी पंडित, शैलेंद्र भाटी, अमित रोनी, पिंटू यादव, बबली भाटी, प्रशांत पाली, अनूप तिवारी, वकील सिद्दीकी, शादाब शाहबेरी, इमरान सैफी, जावेद अंसारी, सौरभ नागर, हाफिज, अंकित भगत जी आदि मौजूद रहे।