Home Breaking News सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को कैशलेस इलाज का शासनादेश जारी, ऐसे बनेगा स्टेट हेल्थ कार्ड
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को कैशलेस इलाज का शासनादेश जारी, ऐसे बनेगा स्टेट हेल्थ कार्ड

Share
Share

लखनऊ। राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को साल भर निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा देने का आदेश शुक्रवार को जारी किया गया. अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस योजना को लागू करने का आदेश जारी किया है.

राज्य के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके परिवार के सदस्यों को कैशलेस उपचार सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे। ऑनलाइन स्टेट हेल्थ कार्ड बनाने की जिम्मेदारी स्टेट एजेंसी फॉर हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (सर्विसेज) को दी गई है। सभी विभागाध्यक्षों की यह जिम्मेदारी होगी कि वे अपने विभाग के कर्मियों और पेंशनभोगियों के राज्य स्वास्थ्य कार्ड बनवाएं।

आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का इलाज कर रहे निजी अस्पतालों में यह सुविधा दी जाएगी।

राज्य के सरकारी चिकित्सा संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों में भी कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। निजी अस्पतालों की तरह इलाज में खर्च की जा सकने वाली राशि की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। चिकित्सा शिक्षा विभाग अपने चिकित्सा संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों को फंड देने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा 200 करोड़ रुपये और जिला अस्पतालों आदि में कैशलेस इलाज के लिए 100 करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड बनाएगा।

कैशलेस चिकित्सा सुविधाओं के लिए बनाए गए कॉरपस फंड से इलाज पर होने वाले खर्च का 50 फीसदी सरकारी अस्पतालों को दिया जाएगा. शेष 50 प्रतिशत राशि उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने पर वित्त विभाग द्वारा दी जाएगी। कैशलेस इलाज की सुविधा के साथ-साथ मौजूदा व्यवस्था के अनुसार इलाज के बाद चिकित्सा प्रतिपूर्ति पाने का भी विकल्प दिया जाएगा।

See also  Mouni Roy एक बार फिर सुर्खिया बटोर रही है सोशल मीडिया पर, तस्वीरें देख फैंस ने कहा, ‘लव यू अ लॉट’
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...