Home Breaking News सरकार को दिसंबर में GST से हुई 1.29 लाख करोड़ की कमाई, टैक्स कलेक्शन में दिखा 13% का बंपर उछाल
Breaking Newsव्यापार

सरकार को दिसंबर में GST से हुई 1.29 लाख करोड़ की कमाई, टैक्स कलेक्शन में दिखा 13% का बंपर उछाल

Share
Share

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि दिसंबर 2021 में जीएसटी राजस्व 1.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, नवंबर में सकल जीएसटी संग्रह 1.31 लाख करोड़ था, जो जीएसटी लागू होने के बाद से दूसरा सबसे अधिक था। दिसंबर लगातार छठा महीना है जब बेची गई वस्तुओं और प्रदान की गई सेवाओं से राजस्व 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “दिसंबर 2021 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व 1,29,780 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 22,578 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 28,658 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 69,155 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्र 37,527 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 9,389 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 614 करोड़ रुपये सहित) शामिल है।”

दिसंबर 2021 का राजस्व पिछले साल के इसी महीने (1.15 लाख करोड़ रुपये) के जीएसटी राजस्व से 13 प्रतिशत अधिक रहा है और दिसंबर 2019 की तुलना में 26 प्रतिशत ज्यादा है। चालू वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के लिए औसत मासिक सकल जीएसटी संग्रह पहली और दूसरी तिमाही में क्रमशः 1.10 लाख करोड़ रुपये और 1.15 लाख करोड़ रुपये के औसत मासिक संग्रह के मुकाबले 1.30 लाख करोड़ रुपये रहा है।

मंत्रालय ने कहा, “आर्थिक सुधार के साथ, चोरी-रोधी गतिविधियों, विशेष रूप से नकली बिलर्स के खिलाफ कार्रवाई, जीएसटी को बढ़ाने में योगदान दे रही है। राजस्व में सुधार इन्वर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर को ठीक करने के लिए परिषद द्वारा किए गए विभिन्न दर युक्तिकरण उपायों के कारण भी हुआ है।” उम्मीद है कि राजस्व में सकारात्मक रुझान पिछली तिमाही में भी जारी रहेगा।

See also  मानसून में फंगल इंफेक्शन से पैरों को बचाने के लिए जरूरी फुट केयर टिप्स, करें ट्राई
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...