Home Breaking News सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचने एवं अन्य समस्याओं की डीएम ने जानकारी हासिल की
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचने एवं अन्य समस्याओं की डीएम ने जानकारी हासिल की

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर विकास खण्ड स्याना तहसील के अन्तर्गत गांव बरौली वासुदेवपुर में जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय में ग्राम सभा की खुली बैठक करते हुए ग्रामीणों से सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचने एवं अन्य समस्याओं की जानकारी हासिल की। ग्राम में ग्राम सभा की खुली बैठक करते हुए ग्रामीणों द्वारा केसीसी कार्ड बनाये जाने एवं किसान सम्मान निधि के पंजीकरण में आ रही परेशानियों के संबंध में अवगत कराये जाने पर उप निदेशक कृषि को गांव में कैम्प लगवाते हुए समस्याओं का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये।

दरअसल खतौनी में मृतक के उत्तराधिकार का नाम शत प्रतिशत दर्ज होने के संबंध में जानकारी लेने पर कतिपय ग्रामीणों द्वारा खतौनी में उत्तराधिकार का नाम दर्ज नहीं होने पर लेखपाल को आवेदन पत्र प्राप्त करते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। गांव में आवारा पशुओं द्वारा फसलों को क्षति पहुंचाये जाने तथा गांव में गौशाला बनवाये जाने की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा एडीओ पंचायत को ग्राम सभा की भूमि पर नियमानुसार गौशाला बनाये जाने के निर्देश दिये गये। ग्राम की एक महिला द्वारा राशन कार्ड नहीं होने, विधवा पेंशन का लाभ भी नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को संबंधित महिला को लाभ पहुंचाये जाने के निर्देश दिये। साथ ही महिला को शीतलहर से बचाव हेतु कम्बल भी दिया। उन्होंने गांव में पेंशन, स्वास्थ्य, विद्युत एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के कैम्प लगाकर पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाये जाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये गये। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी स्याना सुभाष सिंह, सीओ अलका सहित संबंंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

See also  कम मूल्य पर धान खरीदने की शिकायत पर डीएम ने जताई नाराजगी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...