Home Breaking News सरकार ने Twitter पर हुई हैकिंग के बाद मांगा भारतीय यूजर्स का हिसाब
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

सरकार ने Twitter पर हुई हैकिंग के बाद मांगा भारतीय यूजर्स का हिसाब

Share
(FILES) In this file photo illustration, a Twitter logo is displayed on a mobile phone on May 27, 2020, in Arlington, Virginia. - Twitter is probing a massive hack of high-profile users from Elon Musk to Joe Biden that has raised questions about the platform's security as it serves as a megaphone for politicians ahead of November's election. (Photo by Olivier DOULIERY / AFP)
Share

नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter पर अब तक की सबसे बड़ी और चौकांने वाली हुई। 15 जुलाई को हुई इस हैकिंग में दुनियाभर के 130 हाई प्रोफाइल अकाउंट्स को निशाना बनाया गया। है​क होने वाले अकाउंट में एप्पल, एलन मस्क, बराक ओबामा, उबर, बिल गेट्स और बिडेन जैसे कई बड़ी हस्तियां शामिल थीं। हालांकि Twitter ने इसके बाद इन सभी अकाउंट्स को लॉक कर दिया। लेकिन इस हैकिंग ने दुनियाभर में Twitter की सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर सवाल खड़ा कर दिया है। इसी मामले में अब भारत सरकार ने भी अपने यूजर्स की जानकारी मांगी है।

एजेंसी की रिपोर्ट बताया गया है कि एक सूत्र से मिली जानकारी में मुताबिक भारत की साइबर सुरक्षा नोडल एजेंसी CERT-In ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter को एक नोटिस जारी कर हाल ही में हुई वैश्विक हैकिंग के हाई-प्रोफाइल उपयोगकर्ताओं के पूर्ण विवरण के बारे में पूछा है। ताकि इससे प्रभावित होने वाले भारतीय उपयोगकर्ताओं की संख्या के बारे में जानकारी मिल सके। Twitter ने कहा गया है कि वह हैकिंग में शिकार में हुए भारतीय यूजर्स का पूरा ब्योरा उपलब्ध कराए।’

​निजी सूत्र ने बताया कि CERT-In ने Twitter से ऐसे यूजर्स की संख्या और डिटेल मांगी है जिन्होंने हैकिंग के बाद ट्वीट के साथ शेयर किए गए लिंक पर विजिट किया है। ताकि उनके डाटा की सिक्योरिटी पर फोकस किया जा सके। हालांकि अभी तक इस बारे में Twitter की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। इसके अलावा सरकार ने हैकर्स और हैकिंग के तौर-तरीकों से शोषित लोगों की जानकारी की भी मांग की है।

See also  उत्तर प्रदेश में बढ़ा 'बुलडोजर बाबा' का क्रेज, वाराणसी में युवा बनवा रहे बुलडोजर का टैटू

वैसे बता दें कि 15 जुलाई को हुई इस हैकिंग के बाद हर तरफ अब Twitter की सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में Twitter ने हाल ही में इस बारे में सफाई देते हुए बताया है कि इस हैकिंग के लिए हैकर्स ने हमारे कर्मचारियों के अकाउंट और प्राइवेसी टूल्स का इस्तेमाल किया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...