Home Breaking News सर्वकल्याणकारी बजट पर पालिका अफसरों ने किया स्वागत, पालिका में बैठक के दौरान धन्यवाद प्रस्ताव किया गया पारित
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सर्वकल्याणकारी बजट पर पालिका अफसरों ने किया स्वागत, पालिका में बैठक के दौरान धन्यवाद प्रस्ताव किया गया पारित

Share
Share

बुलंदशहर। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए सर्वकल्याणकारी बजट २०२१-२२ का पालिका अफसरों द्वारा स्वागत किया गया। साथ ही बृहस्पतिवार को पालिका सभागार में बैठक आयोजित कर प्रधानमंत्री को एकमत से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं, प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया को सौंपा।
पालिका चेयरमैन मनोज गर्ग ने बताया कि कोरोना काल के दौरान कठिन परिस्थितियों से जूझे गरीब परिवारों का बजट में वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा ध्यान में रखते हुए २०२१-२२ के लिए एक करोड़ रुपये लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए बजट जारी किया गया। स्वास्थ्य के लिए १३७ फीसदी बढ़ोत्तरी कर २.३८ लाख करोड़ का बजट, कृषि व किसान कल्याण के लिए १६.५ लाख करोड़ का बजट दिया गया। शिक्षा और शोघ के लिए प्रोत्साहन बजट के साथ १५ हजार नए स्कूलों को आदर्श स्कूल के रूप में कायाकल्प कर नए स्कूल खोलने के लिए ३८ हजार करोड़ का बजट दिया गया। बजट से सभी वर्ग को लाभ पहुंचेगा। केंद्र सरकार द्वारा विकासोन्नमुखी, रोजगार परक, सर्व कल्याणकारी आम बजट देने के लिए एकमत से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान सुखदेव शर्मा, अजय कुमार, राजेश शर्मा, मुनेश कुमार, मो. आबिद, कमरजहां, योगेश गुप्ता, आस मोहम्मद और मो. आसिफ समेत समस्त सभासद और नामित सभासद मौजूद रहे।

रिपोर्टर – नीरज शर्मा

See also  Income tax Refund का स्टेटस ऐसे चेक करें, बहुत आसान है पता करना
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...