नॉएडा के सेक्टर 39 थाना इलाके के सदरपुर कॉलोनी में अपनी ससुराल में पत्नी को लेने आये सेना के जवान की ससुराल वालों ने ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।ये हम नहीं मृतक के परिजनो का कहना है। फिलहाल पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज जांच में जुट गई। वही आरोपी पक्ष ने पुलिस को बताया है, कि कृष्णा ने खुद ही अपने आप को गोली मारी है।
तस्वीरों में दिखने वाला यह जवान बुलंदशहर का निवासी 25 वर्षीय सेना का जवान कृष्णा है। और ये फिलहाल जम्मो-कश्मीर के उद्धमपुर में तैनात होकर अपनी ड्यूटी कर रहा था। कुछ दिन पहले ही कृष्णा छुट्टी पर घर आया था। आपको बता दें कृष्णा की शादी 22 फरवरी को सदरपुर गांव में रहने वाले पूर्व प्रधान मुनेश सैनी की बेटी से हुई थी। दरअसल कल मंगलवार को कृष्णा अपनी बीबी को लेने अपने ससुराल पंहुचा और शाम को यही रुक गया। मृतक के परिजनों को सुबह सुचना मिली कि कृष्णा ने खुद को गोली मार ली है। सूचना पाकर मौके पर पंहुचे परिजनों ने सीधा-सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि कृष्णा एक सेना का जवान है। और वो ऐसा नहीं कर सकता, ससुराल वालों ने कृष्णा की हत्या की है। इसी को लेकर परिजनों ने थाना 39 में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
वही पुलिस से मिली जानकारी अनुसार परिजनों की शिकायत के आधार पर हमने मुकद्दमा पंजीकृत कर पुलिस की टीम गठित कर दी गई हो। और आरोपिओं की तलाश की जा रही है। पुलिस की पूंछतांछ में सासुराल पक्ष ने बताया कि उसने लान्सेंसी रिवाल्वर से दूसरे कमरे में खुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर ली थी। फ़िलहाल पुलिस ने मृतक कृष्णा के सास,ससुर,साला ,साली और मृतक की पत्नी सहित पॉँच लोगों के के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपिओं की तलाश में जुट गई है। हालांकि अभी सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।