Home Breaking News सहवाग का खुलासा- पाकिस्तान दौरे में धोनी से गुस्सा हो गए थे द्रविड़, लगाई थी डांट
Breaking Newsखेल

सहवाग का खुलासा- पाकिस्तान दौरे में धोनी से गुस्सा हो गए थे द्रविड़, लगाई थी डांट

Share
Share

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि उन्होंने एक बार पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को जबरदस्त गुस्से में देखा था, जब पाकिस्तान के खिलाफ एक ढीले शॉट के कारण युवा महेंद्र सिंह धौनी ने अपना विकेट गंवा दिया था। राहुल द्रविड़ हमेशा ही अपने कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं और उन्हें शायद की कभी मैदान पर गुस्सा होते देखा गया, लेकिन सहवाग ने खुलासा किया कि, द्रविड़ को भी गुस्सा आता है।

वीरेंद्र सहवाग ने एक क्रिकेट वेबसाइट पर पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को द्रविड़ के इंटरनेट मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बने हालिया विज्ञापन की चर्चा करते हुए बताया, ‘मैंने देखा है कि राहुल द्रविड़ किस हद तक नाराज हो सकते हैं। यह उस समय की घटना है जब हम पाकिस्तान में थे और धौनी एक नए खिलाड़ी थे, तब उन्होंने एक शॉट खेला और प्वाइंट पर पकड़े गए। द्रविड़ उनके इस शॉट पर बहुत नाराज थे। उस समय द्रविड़ ने नाराज होते हुए कहा था कि यही तरीका है कि आपके खेलने का? आपको मैच समाप्त करके आना चाहिए था।’

व्यापक रूप से शांत और मिलनसार व्यक्ति के रूप में जाने जाने वाले द्रविड़ को विज्ञापन में बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम में साथी यात्रियों पर चिल्लाते और हंसते हुए देखा जा सकता है। सहवाग ने आगे कहा कि धौनी बहुत ज्यादा शॉट नहीं मार रहे थे और अगली बार जब भी वह बल्लेबाजी करने गए तो वह विकेट पर रुकना चाह रहे थे। सहवाग ने कहा, ‘जब धौनी अगली बार बल्लेबाजी के लिए आए तो मैं देख सकता था कि वह ज्यादा शॉट नहीं मार रहे थे। मैंने जाकर उनसे पूछा कि क्या गलत है। उन्होंने कहा कि वह द्रविड़ द्वारा फिर से डांट नहीं खाना चाहते।’ राहुल द्रविड़ की तरह ही महेंद्र सिंह धौनी को भी मैदान पर कभी गुस्सा करते नहीं देखा गया।

See also  दिल्ली से पेरिस जा रहे विमान की इमरजेंसी लैडिंग, पायलट ने टायर फटने की जताई आशंका

 

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...