नई दिल्ली । अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को पत्र में लिखा कि राष्ट्रपति महोदय देश में कोरोना महामारी से स्थिति बहुत खराब हो गई है इसलिए मैं इस संकट की घड़ी में विशेष सत्र बुलाने की मांग करता हूं। उन्होंने कहा कि सत्र बुलाने के बाद सभी सांसदों से उनके लोकसभा क्षेत्र की जानकारी ली जाए ताकि जल्द से जल्द उस जगह पर सहायता पहुंचाई जा सके।