Home Breaking News सांसद मनोज तिवारी ने मिशन अनिवार्य के तहत 500 महिलाओं को भेंट किए सेफ्टी नैपकिन
Breaking Newsदिल्लीराजनीतिराज्‍य

सांसद मनोज तिवारी ने मिशन अनिवार्य के तहत 500 महिलाओं को भेंट किए सेफ्टी नैपकिन

Share
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में चलाए जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के क्रम में आज यमुना विहार में मिशन अनिवार्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने 500 महिलाओं एवं किशोरियों को सेफ्टी नैपकिन भेंट किए गौरतलब है कि विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री अनुराग ठाकुर व दिल्ली भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस मिशन की वेबसाइट की शुरुआत की थी पार्टी ने दिल्ली में एक करोड़ सेनेटरी नैपकिन वितरित करने का लक्ष्य रखा है.

यमुना विहार में आयोजित मिशन अनिवार्य कार्यक्रम की संयोजिका निधि गुप्ता थी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मुकेश गोयल ने की इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मोहन गोयल निगम पार्षद श्री प्रमोद गुप्ता भाजपा नेता डॉ यूके चौधरी दर्शन सिंह कर्मवीर चंदेल भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती मणि बंसल खगेश जोशी चौधरी सत्यदेव सिंह सचिन मावी मीडिया विभाग के प्रदेश सह प्रमुख आनंद त्रिवेदी सहित कई पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं किशोरियों एवं अन्य कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहाकि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा सप्ताह मना रहे हैं पार्टी के कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपने सेवा कार्यों को जनता के बीच पहुंचा रहे हैं और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु जीवन की दुआएं कर रहे ऐसे में बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं और जरूरतमंद किशोरियों के लिए इस मिशन की अनिवार्यता बहुत जरूरी है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर ही लॉकडाउन के दौरान हमने मिशन अनिवार्य कार्यक्रम को दिल्ली में शुरू किया था, जिसके तहत अब तक 40 लाख जरूरतमंद महिलाओं छात्राओं और विभिन्न प्रतिष्ठानों में काम करने वाली ऐसी महिलाओं को सेफ्टी नैपकिन मुफ्त में दिए जा चुके हैं जबकि हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली में एक करोड़ सेफ्टी नैपकिन वितरित किए जाएं.
उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को यह पता लगा कि देश में करोड़ों ऐसी जरूरतमंद महिलाएं जो सेफ्टी नेट की नहीं खरीद सकती हैं गंदे कपड़े का उपयोग कर कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो रही है तो उन्होंने अभाव के इस अंत के लिए मिशन अनिवार्य का आह्वान किया और दिल्ली में दिल्ली पुलिस और कई सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से इस मिशन को हर जरूरतमंद महिला कमीशन बनाने के लिए हम सब लोग काम कर रहे हैं.
मनोज तिवारी ने कहा कि सहयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इस बार जब मनाया जा रहा था तो उसी दिन विश्वकर्मा दिवस भी था आधुनिक भारत मेहर नामुमकिन काम को मुमकिन कर दिखाने वाले प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यों से कई लोग उन्हें अब आधुनिक युग का विश्वकर्मा कहने लगे हैं और देश के करोड़ों लोगों के विश्वास के केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने कृतित्व की विशेष पहचान बनाई है उनकी इसी कार्य शैली का परिणाम है कि सदियों तक कई गंभीर बीमारियों को झेलने के लिए विवश देश की महिलाएं अब मिशन अनिवार्य का हिस्सा बन रही हैं सेफ्टी नैपकिन की महंगाई को कम कर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर एक रुपए में बिक्री कर जहां जरूरतमंदों की पहुंच के नजदीक किया है वही मिशन अनिवार्य के तहत मुफ्त में इस वितरण अभियान से देश की आधी आबादी की एक बड़ी समस्या और अभाव का अंत हो जाएगा इस तरह के अन्य कार्यक्रम आयोजित कर मिशन अनिवार्य के तहत एक करोड़ सेफ्टी नेपकीन बांटने का लक्ष्य शीघ्र ही पूरा किया जाएगा
कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती निधि गुप्ता ने कहा की सांसद श्री मनोज तिवारी जी के मिशन अनिवार्य को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग और जरूरतमंदों की सहायता के लिए वह सहर्ष तैयार हैं उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है की एक महिला होने के नाते इस मिशन में मेरा योगदान सुनिश्चित हो रहा है.

See also  तीन महीने की बच्ची से किशोर ने किया दुष्कर्म, बच्ची गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...