Home Breaking News साइबर ठगों ने तीन लोगों के खातों से एक लाख 95 हजार रुपये निकले
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

साइबर ठगों ने तीन लोगों के खातों से एक लाख 95 हजार रुपये निकले

Share
Share

नोएडा। साइबर ठगों ने तीन लोगों के खातों से एक लाख 95 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस तीनों मामलों की जांच कर रही है।

सेक्टर-26 निवासी सतीश कुमार वर्मा ने पुलिस को बताया कि साइबर ठगों ने उनके खाते से 18,400 रुपये निकाल लिए हैं। रुपये निकाले जाने का मैसेज आने पर ठगी की जानकारी हुई। वहीं, सेक्टर 20 थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-29 निवासी रजनीश त्यागी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पहले केवाईसी करने के नाम पर साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया। ठगों ने धोखाधड़ी से जानकारी हासिल कर उनके बैंक खाते से 82,000 रुपये निकाल लिए। उधर, सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सर्फाबाद गांव निवासी बृजमोहन ने कुछ दिनों पहले एक एप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए एप्लाई किया था। इसके बाद साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया। गारंटी के तौर पर उन्होंने अपने दो दोस्त करण चौधरी और रवि मिश्रा का अकाउंट नंबर दे दिया। ठगों ने अकाउंट वेरीफिकेशन के नाम पर ओटीपी पूछकर करण के खाते से 36000 और रवि के खाते से 59000 रुपये निकाल लिए।

See also  बदायूं: हादसे में युवक की मौत के बाद लगाया जाम, पुलिस पर पथराव, एसओ की तोड़ी गाड़ी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...