Home अंतर्राष्ट्रीय साउथ कोरिया रिसर्च के अनुसार, कोरोना का ज़ादा खतरा घर में अंदर रहने वालो को हो सकता है, हर १० में एक मामला निकल रहा
अंतर्राष्ट्रीयस्वास्थ्य

साउथ कोरिया रिसर्च के अनुसार, कोरोना का ज़ादा खतरा घर में अंदर रहने वालो को हो सकता है, हर १० में एक मामला निकल रहा

Share
Share

बाहरी लोगों के मुकाबले घर के लोगों से ही घर में कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है। यह दावा साउथ कोरिया के महामारी विशेषज्ञों ने अपनी रिसर्च में किया है। अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के जर्नल में छपी रिसर्च के मुताबिक, हर 10 में से एक कोरोना के मामले में परिवार के सदस्य ही कैरियर के रूप में सामने आए हैं।

रिसर्च कोरोना के 5,706 मरीजों पर की गई। रिसर्चर्स के मुताबिक, अगर घर में कोई कोरोना का मरीज है तो 10 से 19 साल का किशोर या युवा 10 दिन के अंदर संक्रमित पाए गए।

संक्रमण में उम्र का फैक्टर सबसे अहम

शोधकर्ताओं के मुताबिक, संक्रमण के मामलों में उम्र का रोल अहम है। घर में अगर कोरोना का पहला मामला टीनएजर्स या 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में सामने आता है तो संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। साउथ कोरिया के सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के डायरेक्टर जियॉन्ग यून-केयॉन्ग के मुताबिक, इस उम्र के लोगों से परिवार के सदस्यों का सम्पर्क ज्यादा होता है।

9 साल से कम के बच्चों में खतरा कम

शोधकर्ता डॉ. चो यूंग-जून के मुताबिक, वयस्कों के मुकाबले 9 साल या इससे कम उम्र के बच्चों में खतरा कम है। ऐसे ज्यादातर बच्चों में कोरोना के एसिम्प्टोमैटिक मामले सामने आने का खतरा है। इसलिए कई बार लक्षणों के आधार पर पहचान करना मुश्किल होता है। रिसर्च के दौरान यह बात साबित भी हुई है।

20 जनवरी से 27 मार्च के बीच हुई रिसर्च

रिसर्च 20 जनवरी से लेकर 27 मार्च के बीच की गई है। इस दौरान साउथ कोरिया में कोरोना के मामले तेज से बढ़े और अपनी चरम स्थिति तक पहुंचे। सोमवार को यहां कोरोना के 45 नए मामले सामने आए। साउथ कोरिया में अब तक कोरोना के 13,816 मामले सामने आ चुके हैं और 296 मौतें हुईं हैं।

See also  अपनाएं ये 10 टिप्स, अच्छी नींद से सलामत रहेगी सेहत
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

‘हमने परमाणु संघर्ष रोका, नहीं तो लाखों मारे जाते’, भारत-पाक सीजफायर पर फिर बोले ट्रंप

रियाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के बाद अब DGMO पर रहेगी सबकी निगाह, सोमवार को होगी बातचीत

इस्लामाबाद: भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान के संघीय जल संसाधन मंत्री मियां मुहम्मद...