नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर। बैंक में नगदी जमा या निकासी के लिए बृहस्पतिवार को बैंक आने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। सात सूत्रीय मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनें आज हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान ऑल इंडिया बैंक इंपलाइज एसोसिएशन भी इस हड़ताल में शामिल होगी। हालांकि कुछ केंद्रीय बैंकों के यूनियनों को अभी हड़ताल में शामिल होने या न होने का स्पष्ट निर्देश नहीं मिला है।
यूएफबीयू के जिला संयोजक विक्रम सिंह राघन ने बताया कि काफी समय से बैंकों का निजीकरण रोकने, सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों में सुधार, बैंकों में नियमित भर्तियों, बैंक कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना, सहकारी और क्षेत्रीय बैंकों को सशक्त बनाने की मांग कर रही है। इन्ही मांगों के समर्थन में बैंक एसोसिएशन ने एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया है। हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी ट्रेड यूनियनों से संपर्क किया जा रहा है। बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक समेत जिले के सैकड़ों बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। वहीं, बुधवार को रोडवेज कर्मियों ने निजीकरण के विरोध को लेकर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।