Home Breaking News साधू के वेश में आए बदमाशो ने किनर को चाकू मार नगदी और सोना लूटा
Breaking Newsअपराध

साधू के वेश में आए बदमाशो ने किनर को चाकू मार नगदी और सोना लूटा

Share
Share

नोएडा के सेक्टर 122 में साधू के वेश आए बदमाशों ने किन्नर के घर में घुसकर पर लूटपाट की और विरोध करने पर किन्नर को चाकू मार घायल भाग गए। बदमाश अपने साथ 2 लाख कैश और 5 तोला सोना भी लूट कर ले जाए।    किन्नर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका ए वारदात से सबूत इकट्ठा कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

17 साल की नाबालिक किन्नर , जो  अपनी जुबानी उसके साथ वारदात को बयान कर रही है। इस का कहना है कि आज दोपहर के बाद तकरीबन 1:00 बजे यह घर पर अकेली थी इसके साथी दूसरे इलाके में बधाई देने गए हुए थे। तभी कुछ अज्ञात लोगों जो बदमाश साधु के भेष में थे और उनके हाथ में चिमटा और ढोलक थी वह बजाते हुए दरवाजा खटखटाया दरवाजा खोलते ही सीधे अंदर में सीधे घर में प्रवेश कर गए, पहले तो उससे पानी मांगा जैसे यह पानी लेने अंदर गई, उस दौरान इसके सर पर किसी ब्लाइंड ऑब्जेक्ट से प्रहार कर दिया, जब उसने विरोध करने का प्रयास किया और बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने इसके पेट में चाकू मार दिया जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर गई। उसे होश अस्पताल में आया।  

नाबालिक किन्नर का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि पीड़ित को काफी चोट आया ही है और यह अंडर ऑब्जर्वेशन है इलाज चल रहा है कितनी चोटे आई है यह इलाज के इन्वेस्टिगेशन के बाद ही पता चल पाएगा।

See also  बेखौफ नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने मजदूर को मारी गोली, पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच में जुटी

 साधू वेशधारी बदमाश घटना को अंजाम देकर जब भागने लगे तो आसपास के लोगों ने इसकी इतना पुलिस को दे दी और इनके गुरु को भी सूचना दे दी मौके पर पुलिस पहुंची और घायल नाबालिक किन्नर को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। किन्नर के गुरु का कहना है जब हमने मौके पर पहुंच कर देखा तो चारों तरफ सामान बिखरा हुआ था और अलमारी में रखे दो लाख नगदी और 5 तोले सोना गायब था।  हमें इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है ।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...