Home Breaking News साबुन की जगह नहाने से पहले लगाएं ये जादुई इंस्टेंट उबटन, 2 मिनट में मिलेगा निखार
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

साबुन की जगह नहाने से पहले लगाएं ये जादुई इंस्टेंट उबटन, 2 मिनट में मिलेगा निखार

Share
Share

पहले के जमाने में लोग नहाने के लिए साबुन और तरह-तरह के बॉडीवॉश का इस्तेमाल नहीं करते थे फिर भी उनकी स्किन साफ-सुथरी और हमेशा दमकती रहती थी। इसकी वजह थी वो नेचुरल चीज़ों को उबटन के रूप में इस्तेमाल करते थे तो इन चीज़ों का असर आज भी वैसा ही है बस अब लोग इनका इस्तेमाल नहीं करते। लेकिन ये चीज़ें न सिर्फ आपकी खूबसूरती प्रदान करती हैं बल्कि इसका प्रभाव भी लंबे समय तक बना रहता है। तो क्यों न आप भी एक बार इन्हें ट्राय करें और इसका असर देखें।

* पीली सरसों को पीस कर इसमें हल्की सी हल्दी और पानी या गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करें और इससे चेहरे के साथ ही हाथ-पैरों की भी मसाज करें। इस्तेमाल के बाद आप खुद फर्क महसूस करेंगी। मैल और डेड स्किन निकल जाती है और स्किन एकदम स्मूद हो जाती है।

* शहद और नींबू का रस मिलाकर उबटन तैयार करें। इसे चेहरे पर 5-10 मिनट लगाकर रखें। दाग़-धब्बे दूर होते हैं और चेहरे की रंगत निखरती है।

* गुलाब की पंखुड़ियों को पीस लें और इसमें दूध मिलाकर फेस पैक तैयार करें। जिसे आप चेहरे के अलावा हाथ, गर्दन और पैरों में भी लगा सकती हैं। इस उबटन के लगातार इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में आपको मिलेगी गुलाब-सी रंगत।

* मसूर की दाल को दूध में भिगो दें। 2-3 घंटे बाद इसे पीसकर उबटन बना लें। चेहरे के साथ ही हाथ-पैरों पर भी इस्तेमाल करें। इस उबटन को ज्यादा मात्रा में बनाकर फ्रिज में भी रखा जा सकता है।

See also  चीनी नागरिक का बिजनेस पार्टनर नटवरलाल गिरफ्तार, अग्रिम जमानत पर सुनवाई पहले ही दबोचा

* दूध की मलाई में थोड़ा-सा केसर मिलाकर लगाने से जो निखार आपको मिलेगा वो कमाल ही होगा। इस पैक को लगाकर कम से कम आधा घंटा रखें फिर चेहरा नॉर्मल पानी से धो लें।

* बेसन में चुटकी भर हल्दी के साथ दूध या दही जो भी मौजूद हो मिलाकर उबटन तैयार करें और साबुन की जगह इसे लगाएं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...