Home Breaking News सामने आई KGF 2 की रिलीज डेट, OTT पर रिकॉर्ड प्राइस फिर भी थिएटर में आएगी थलाइवी!
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

सामने आई KGF 2 की रिलीज डेट, OTT पर रिकॉर्ड प्राइस फिर भी थिएटर में आएगी थलाइवी!

Share
Share

नई दिल्लीl कंगना रनोट ने कंफर्म किया है कि उनकी आगामी फिल्म थलैवी ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी, बल्कि यह फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज होगीl यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की जीवनी पर आधारित हैl कंगना रनोट इन दिनों फिल्म तेजस की शूटिंग कर रही हैl वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैंl थलैवी फिल्म की शूटिंग कंगना रनोट पूरी कर चुकी हैl

कंगना रनोट ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी हैl इस फिल्म का निर्देशन ए. एल. विजय ने किया हैl कुछ समय पहले कंगना ने इस बात को अफवाह बताया था कि उनकी फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगीl तब उन्होंने प्रशंसकों को आश्वासन दिया है कि उनकी फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज होगीl कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया हैl उन्होंने कहा है कि जे. जयललिता के फिल्म ओटीटी पर आने से पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगीl

कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया हैl इसमें लिखा है, ‘क्या आप तैयार हैं फॉर थलैवीl’ इसके पहले थलैवी को लेकर खबर आई थी कि ओटीटी पर रिलीज करने के लिए इसे रिकॉर्ड कीमत दी जा रही थीl खबरों की मानें तो हिंदी और तमिल में बनी यह फिल्म 55 करोड़ रुपए में नेटफ्लिक्स और अमेजॉन को बेची गई हैl

कंगना रनोट ने ओटीटी पर फिल्मों के रिलीज होने वाले ट्रेंड पर कहा था, ‘यह निर्भर करता हैl उदाहरण के लिए थलैवी फिल्म डिजिटल पर रिलीज नहीं हो सकती क्योंकि यह बहुत बड़ी फिल्म हैl जैसे कि मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी थी लेकिन हां पंगा, जजमेंटल है क्या जैसी फिल्में डिजिटल फ्रेंडली हैl इन फिल्मों ने डिजिटल के माध्यम से भी बड़ी कमाई की हैl’ थलैवी का निर्देशन ए एल विजय कर रहे हैंl यह फिल्म 23 अप्रैल 2021 को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया था।

See also  स्कूल फीस वृद्धि के खिलाफ अभिभावक संघ ने जिलाधिकारी से मिल ज्ञापन सौंपा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...