Home Breaking News सामाजिक कार्यो के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन का घँघोला व पीपलका गांव में स्वागत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

सामाजिक कार्यो के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन का घँघोला व पीपलका गांव में स्वागत

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। दनकौर- देश व समाज के लिए कुछ कर गुजरने की हसरत लेकर लगातार समाजहित के कार्य करने वाले करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं का दनकौर ब्लॉक के घँघोला गांव में साहिल के नेतृत्व में व पीपलका गांव में श्यामवीर एडवोकेट के नेतृत्व में स्वागत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन सिंह तोमर ने एवं संचालन संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम प्रधान ने किया।
घँघोला निवासी साहिल कुमार ने बताया कि गांव में पानी निकासी की समस्या के कारण घरों में पानी भरा हुआ था जिसे करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने बहुत महनत से प्राधिकरण पर प्रदर्शन करके कराया। जिससे ग्रामीणों को गन्दे पानी से छुटकारा मिला। जिसके लिए आज करप्शन फ्री इंडिया संगठन के समस्त कार्यकर्ताओ का फूल- मालाओं से स्वागत किया गया। वही पीपलका गांव निवासी श्यामवीर एडवोकेट ने बताया कि हाल ही में करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने नोएडा पावर कम्पनी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करके गांव की बिजली की समस्या का समाधान कराया था। जिसके लिए ग्रामीणों द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौ प्रवीण भारतीय ने कहा कि करप्शन फ्री इंडिया संगठन लगातार समाजहित में कार्य करता रहा है तथा आगे भी इसी तरह संघर्ष करके लोगो की समस्याओं का समाधान कराता रहेगा व देश से भ्र्ष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने में कामयाब होगा।
इस दौरान संजय भैया, बलराज हूण, शिवकुमार कसाना, प्रेम प्रधान, धीरज खटाना, हरेंद्र कसाना, अजय नागर ,राकेश नगर , नीरज भाटी, लोकेश राठी , रिंकू बैसला , जितेंद्र भाटी , एडवोकेट श्याम वीर नागर, डॉ देवेंद्र सिंह , बुधराम दरोगा, सुभाष बंसल, बृजपाल भाटी, जय भगवान, अभय भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

See also  नेफोमा ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घरेलू सहायकों, गार्ड , मेड़ प्रेस वाला इत्यादि लोगों के कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजित कराने के लिए ज़िला अधिकारी से लगायो गुहार।
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...