मुजफ्फरनगर। एसएसपी के नाम पर फर्जीवाड़े में जेल भेजे गए सिपाही की पत्नी से मुजफ्फर नगर के युवक ने डेढ़ लाख रुपए हड़प लिए। सिपाही पति का केस खत्म करवाने के नाम पर पैसे लिए गए। केस में कोई राहत नहीं मिलने पर पैसे की डिमांड की गई तो युवक ने फर्जी केस में फंसाने के साथ ही जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। सिपाही की पत्नी ने बुधवार को एसएसपी मुरादाबाद से शिकायत करके कार्रवाई की गुहार लगाई है। कप्तान ने मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।
पीड़िता शालू मुजफ्फर नगर के गंगधाड़ी थाना खतौली की रहने वाली है। पति अनिल कुमार ठाकुरद्वारा में पीआरवी 112 पर तैनात थे। उनके स्थान पर अनिल का साला सुनील उर्फ सनी नौकरी कर रहा था। मामले का राजफाश होने पर ठाकुरद्वारा पुलिस ने जीजा साले को जेल भेजा था। सिपाही अनिल की पत्नी शालू ने बुधवार को एसएसपी बबलू कुमार को शिकायती पत्र सौंपा। इसमें उसने कहा कि मुजफ्फर नगर निवासी एक युवक से मुलाकात हुई। उसने मुरादाबाद जिले के एसएसपी व अन्य अधिकारियों से करीबी रिश्ते होने की जानकारी दी। उनके साथ फोटोग्राफ भी दिखाए। कहा कि अनिल और उसके साले के केस में मदद करवा देंगे। बदले में एसएसपी को पैसे देने होंगे।
शालू ने एसएसपी बबलू कुमार को बताया कि विश्वास में लेने के लिए युवक ने मौके पर ही तत्कालीन एसएसपी से फोन पर बातचीत भी की। केस को खत्म करवाने के नाम पर युवक ने एसएसपी के नाम पर डेढ़ लाख रुपए हड़प लिए। निर्धारित समय बाद भी सिपाही की जमानत नहीं हुई तो आरोपी युवक से बातचीत की गई। इस पर वह टरकाता रहा। बाद में उसने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। फर्जी केस में फंसाने की भी धमकी देनी शुरू कर दी। एसएसपी बबलू कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।