एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा ने बताया कि मोबाइल ऐप की मदद से किसी भी तरह के ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ई-चालान काटे जाएंगे। ऐप ट्रेफिक पुलिसकर्मी के मोबाइल पर रहेगा, जो एक छोटी प्रिंट मशीन से अटैच होगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को 153 मोबाइल दिए गए हैं। ऐप पर वाहन का नंबर डालने के बाद उसकी पूरी डिटेल आ जाएगी। पुलिसकर्मी चालान की पर्ची निकाल कर दे देगा। वाहन चालक मौके पर ही भुगतान कर सकता है या 7 दिन के अंदर नोएडा ट्रैफिक ऑफिस आकर भुगतान करेगा। यदि कोई वाहन नहीं रुकता है, तो मोबाइल ऐप से उसकी फोटो खींच ली जाएगी और उससे डिटेल प्राप्त करे उसके मोबाइल पर ई-चालान भेजा जाएगा। दिन भर कितने चालान काटे गए हैं, इसकी जानकारी ऐप के जरिए कंट्रोल रूम को ऑनलाइन मिल जाएगी।
साथ ही एसपी ट्रैफिक ने बताया की चालान नोएडा हर उस क्षेत्र में विशेष कर किया जा रहा है ,जिस क्षेत्र में लोग यातायात नियम का पालन सही तरीके से नहीं करते है। ख़ास कर विपरीत दिशा में वाहन चलाना ,रेड लाइट जम्प , हेल्मेड नहीं लगान शामिल है। उन्होंने बताया की ओवर स्पीड पहली बार होने पर 400 रुपये का चालान होगा। दूसरी बार में वाहन को सीज करके 1000 रुपये का चालान काटा जाएगा और तीसरी बार पकड़े जाने पर लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।