जी. एन. सी. टी. ग्रेटर नोएडा दिनाँक 25 अक्टूबर 2017 ,सिंडिकेट बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।जिसकी शूरूआत मुख्य अतिथि डॉ राजेश पाठक निदेशक जीएनसिटी ग्रेटर नोएडा ने किया।डॉ राजेश पाठक खुद रक्तदान कर सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
इसके साथ ही निदेशक डॉ पाठक और रिजिनल मैनेजेर सिंडीकेट बैंक श्री जॉन इमानुएल द्वारा द्वीप प्रज्वलन तथा संस्थापकों को पुष्प अर्पित कर बैंक के 92वे स्थापना दिवस मनाओ धूमधाम से मनायाा गया
निदेशक डॉ पाठक द्वारा खुद रक्तदान कर योवाओ को आगे बढ़ कर रक्तदान करने के लिए जागरूक किया गया।डॉ पाठक ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश मे आये दिनदुर्घटनाये होती रहती है ।जिसमे लाखो लोग रक्त की कमी की वजह से दम तोड़ रहे है।और हमारा एक कदम कईओ किजिन्दगी बचायेगा।रक्त दान महा दान है।
इस अवसर पर श्री सेवा सिंह सहायक महा प्रबन्धक ग्रेटर नोएडा,श्री ई.गोपीनाथ सहायक महा प्रबन्धक एम.आर.एल.सी. ग्रेटर नोएडा,श्री अरुण कुमार आर्य आदि मौजूद रहेऔर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कठिन परिश्रम किया।