Home Breaking News सिकंदराबाद पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत 4 सदस्यों को किया गिरफ़्तार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सिकंदराबाद पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत 4 सदस्यों को किया गिरफ़्तार

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के सिकंदराबाद में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान शनिवार की रात गुलावठी फ्लाईओवर के पास से अंतरराज्य वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने गिरफ्तार वाहन चोरों से चोरी की गई 15 बाइक दो तमंचा चार कारतूस एक चाकू बरामद किया है, बरामद बाइक, और अस्सलाम को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।

दरअसल सिकंदराबाद कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि शनिवार रात टीम के साथ वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में गस्त कर रहे थे, इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के कुछ लोग चोरी की बाइक लेकर सिकंदराबाद की ओर से आ रहे हैं, कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी पुलिस टीम के साथ गुलावठी फ्लाईओवर के नीचे पहुंच वाहनों की चेकिंग करने लगे इसी दौरान दो बाइकों पर सवार चार युवक आते दिखाई दिए, पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बाइक मोड़ कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जांच के दौरान दोनों बाइक चोरी की निकली गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर नॉर्मल स्कूल के खंडार पड़े कमरे में 13 अन्य चोरी की बाइक बरामद की गई है, वहीं से दो तमंचा चार कारतूस एक चाकू भी बरामद किया गया है, कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार ने बताया कि बदमाशों ने अपना नाम नगर क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरा निवासी ताहिर पुत्र शब्बीर, इरशाद पुत्र हबीब, साजिद, राशिद पुत्रगण बुंदू बताया, बरामद बाईकों, असलाह को कब्जे में लेते हुए, आरोपियों को जेल भेज दिया है।

See also  स्वाति मालीवाल को 15 मीटर तक कार से घसीटा, DCW चीफ बोलीं- दिल्ली में मैं सुरक्षित नहीं तो...
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...