नीरज शर्मा की खबर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के सिकंदराबाद में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान शनिवार की रात गुलावठी फ्लाईओवर के पास से अंतरराज्य वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने गिरफ्तार वाहन चोरों से चोरी की गई 15 बाइक दो तमंचा चार कारतूस एक चाकू बरामद किया है, बरामद बाइक, और अस्सलाम को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
दरअसल सिकंदराबाद कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि शनिवार रात टीम के साथ वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में गस्त कर रहे थे, इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के कुछ लोग चोरी की बाइक लेकर सिकंदराबाद की ओर से आ रहे हैं, कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी पुलिस टीम के साथ गुलावठी फ्लाईओवर के नीचे पहुंच वाहनों की चेकिंग करने लगे इसी दौरान दो बाइकों पर सवार चार युवक आते दिखाई दिए, पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बाइक मोड़ कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जांच के दौरान दोनों बाइक चोरी की निकली गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर नॉर्मल स्कूल के खंडार पड़े कमरे में 13 अन्य चोरी की बाइक बरामद की गई है, वहीं से दो तमंचा चार कारतूस एक चाकू भी बरामद किया गया है, कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार ने बताया कि बदमाशों ने अपना नाम नगर क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरा निवासी ताहिर पुत्र शब्बीर, इरशाद पुत्र हबीब, साजिद, राशिद पुत्रगण बुंदू बताया, बरामद बाईकों, असलाह को कब्जे में लेते हुए, आरोपियों को जेल भेज दिया है।