Home Breaking News सिद्धनगला दलित किशोरी अग्निकांड, मृतक किशोरी के परिवार से मिले डीएम-एसएसपी, मामले की निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सिद्धनगला दलित किशोरी अग्निकांड, मृतक किशोरी के परिवार से मिले डीएम-एसएसपी, मामले की निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन

Share
Share

गगन बंसल की खबर

-दुष्कर्म पीड़िता किशोरी की मौत के मामले में पुलिस ने दी ताबड़तोड़ दबिश, पांच आरोपी गिरफ्तार

-मंगलवार को नाबालिग दलित रेप पीड़िता की आग में झुलसने के कारण हो गई थी दर्दनाक मौत

जहाँगीराबाद : कोतवाली क्षेत्र के गांव सिद्धनगला में मंगलवार को दलित किशोरी अग्निकांड के मामले में पुलिस प्रशासन ने आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश देनी शुरू कर दी है। पुलिस ने जहां दबिश देकर  पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक महिला सहित दो लोग अभी तक प्रशासन की पकड़ से दूर हैं। घटना के अगले दिन जिला मुख्यालय से डीएम रविन्द्र कुमार व एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह का काफिला भी पीड़िता के घर पहुंचा। आलाधिकारियों ने मृतक किशोरी के परिजनों से पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी भी हासिल की। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दलित अत्याचार के मामलों में मिलने वाली पांच लाख रुपए की सहयोग राशि भी पीड़ित परिवार को दिलवाने की बात कही है।

बता दें कि मंगलवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के गांव सिद्धनगला में तीन माह पूर्व हुए एक दुष्कर्म के मामले की पीड़िता नाबालिग किशोरी की आग लगने के कारण मौत का मामला सामने आया था। मृतक किशोरी के पिता ने एक महिला सहित सात लोगों के खिलाफ उनकी पुत्री को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने का आरोप लगाया था। घटना के बाद एसएसपी ने सीओ अनूपशहर व कोतवाल विवेक शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया था। साथ ही परिजनो के आरोपो में घिरे हल्का इंचार्ज विनय कांत गौतम व बीट आरक्षी को निलंबित कर दिया था। एसएसपी के सख्त तेवरों के चलते स्थानीय पुलिस ने घटना के सम्बंध में मृतक किशोरी के पिता की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ताबड़तोड़ दबिश देनी शुरू कर दी थीं। दबिश में गिरफ्तार पाँवह आरोपियों का पुलिस ने चालान भी कर दिया है। घटना में नामजद एक महिला व उसके पति की तलाश में पुलिस अभी भी जुटी हुई है। घटनास्थल पर पहुंचे डीएम रविन्द्र कुमार व एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन भी पीड़ित परिवार को दिया है। पीड़ित परिवार द्वारा अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर उठाये गए सवालों पर दोनों अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को पूरे मामले में पैनी नज़र बनाये रखने के निर्देश दिए हैं।

See also  शीतलहर का यूपी में प्रकोप, बढ़ी ठिठुरन, आम जन-जीवन प्रभावित

वहीं पीड़ित परिवार से मिलने कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल व पूर्व विधायक गुड्डू पण्डित भी पहुंचे। अधिकारियों व नेताओं के जमावड़े के बीच पीड़ित परिवार अपने बेटी के शव का इंतज़ार करते हुए रोते बिलखते रहे। इस मौके पर मौजूद हर व्यक्ति पीड़ित परिजनों को सांत्वना ही देता दिखाई दिया। इस मौके पर कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य सुनील चरौरा, पंकज मलिक, पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, पूर्व विधायक बंसी सिंह पहाड़िया, पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित सुभाष गांधी, मुनीर अकबर, पं. शिवकुमार शर्मा, राकेश चौधरी, गप्पी पंडित आदि मौजूद रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...