नीरज शर्मा की रिपोर्ट
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं का जायजा लेने के लिए किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने वाले कर्मियों की मुख्यालय भेजी रिपोर्ट
बुलंदशहर। सीएमओ ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिले के नौ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चार कर्मी अनुपस्थित मिलने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही निरीक्षण की रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय भेजी जा रही है।
सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मियों के न मिलने की लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायत मिलने पर समस्त स्टाफ को निर्धारित समय पर पीएचसी-सीएचसी पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए। निर्देश देने के बाद जिले के बराल, मालागढ़, मोहाना, दादुपुर नीला, जिरौली, डबका, डिबाई, ताल बिबियाना और दौलतपुर खुर्द स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान डिबाई में एक महिला समेत तीन कर्मी और दौलतपुर खुर्द में एक कर्मी बिना बताए अनुपस्थित मिले। संबंधित से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वेतन काटने की भी कार्रवाई की जा रही है।