Home Breaking News सीएम जयराम के सुरक्षाकर्मी ने एसपी कुल्लू को पीटा, लोगों का गुस्सा फूटा
Breaking Newsअपराधराज्‍यहिमाचल प्रदेश

सीएम जयराम के सुरक्षाकर्मी ने एसपी कुल्लू को पीटा, लोगों का गुस्सा फूटा

Share
Share

कुल्लू। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह को सीएम जयराम की सिक्योरिटी में तैनात एक सुरक्षा अधिकारी द्वारा लात मारने पर पूरे हिमाचल में हड़कंप मच गया है। इस झड़प का एक वीडियो भी सामने आया है, जो इस समूची व्यवस्था पर बड़े बड़े सवाल उठा रहा है।

सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के स्वागत के लिए भुंतर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा अधिकारी और एसपी कुल्लू गौरव सिंह के बीच जोरदार झड़प हो गई थी। केंद्रीय मंत्री के स्वागत के लिए सीएम भुंतर हवाई अड्डा पहुंचे थे। जैसे ही केंद्रीय मंत्री का काफिला हवाई अड्डा से बाहर निकलने लगा तो सड़क के किनारे फोरलेन प्रभावित किसान भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे हुए थे। यहाँ के प्रभावित लोगों को देख नितिन गडकरी ने अपनी गाड़ी को रोका और खुद उतर कर उनसे मिलने पंहुचे।

वहीं सीएम जयराम ठाकुर भी अपनी गाडी से उतरकर उन सभी लोगों से मिलने पहुंच गए। इस दौरान प्रभावित लोगों ने हिमाचल प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर भी निराशा व्यक्त की है तथा कहा कि उनकी मांगों पर लंबे समय से गौर ही नहीं किया जा रहा है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने सीएम को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द उनकी मांगों पर गौर किया जाए। तभी अचानक सीएम की गाड़ी के पीछे की ओर सुरक्षाकर्मी व एसपी कुल्लू के बीच झड़प हो गई। इससे भड़के स्थानीय लोगों ने एसपी कुल्लू के पक्ष में नारेबाजी करनी शुरू कर दी तथा रोष व्यक्त किया।

See also  ग्रेटर नोएडा में 10 शिक्षिकाएं कई सालों से बिना सूचना गायब थीं गायब, BSA ने कर दी सेवा समाप्त
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...