Home Breaking News सीमेंट चोरी करने आए बदमाशों ने की बुजुर्ग महिला की हत्या
Breaking Newsअपराधबिहार

सीमेंट चोरी करने आए बदमाशों ने की बुजुर्ग महिला की हत्या

Share
Share

बिहार के सुपौल जिले में देर रात चोरी करने आए बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. महिला के घर में सड़क निर्माण करा रही एक कंपनी का सीमेंट रखा हुआ था, आरोपी वही चुराने के लिए आए थे. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

हत्या की यह वारदात सुपौल के प्रतापगंज थाना क्षेत्र की है. थाना प्रभारी रामाशंकर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गढ़िया गोविंदपुर गांव में 67 वर्षीय उम्दा देवी रहती हैं. उनके घर में एक सड़क निर्माण कंपनी का सीमेंट रखा हुआ था. कंपनी वहीं गांव के पास सड़क बना रही है.

बीती रात में कुछ बदमाश सीमेंट चोरी करने के मकसद से महिला के घर में घुस गए. चोरों की आहट पाकर बुजुर्ग महिला जाग गई और उसने बदमाशों को देख लिया. पुलिस के मुताबिक बदमाशों को लगा कि बुजुर्ग महिला ने उनमें से कुछ चोरों को पहचान लिया है | बस इसी बात से घबरा कर बदमाशों ने अपनी पहचान उजागर होने के डर से बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से भाग निकले. सुबह होने पर महिला की हत्या का समाचार पुलिस को मिला. पुलिस मौके पर पहुंची और महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया.

पुलिस का कहना है कि बदमाशों की संख्या 5 या 6 हो सकती है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अभी तक कातिलों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है
See also  सचिवों के साथ आत्मनिर्भर भारत के क्रियान्वयन की वित्त मंत्री ने समीक्षा की
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...