ग्रेटर नोएडा :- जिले की प्रतिभाशाली बेटी सुदीक्षा भाटी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद उनकी आत्मा शांति के लिये शुक्रवार को उनके पैतृक गांव डेरी स्कनर में आयोजित शोक सभा में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए 21 सदस्यीय टीम का गठन किया गया और 28 अगस्त को एक महापंचायत का आयोजन करने का ऐलान किया गया। इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए शनिवार को टीम के सदस्यों ने गांव लुहारली,नंगला फूलपुर,सैंथली,कैमराला भोगपुर चक्ररपुर आदि गांव में संपर्क किया। इस मौके पर टीम के सदस्य श्याम सिंह भाटी ने बताया कि प्रतिभाशाली बेटी सुदीक्षा भाटी से हुई छेड़छाड़ के कारण सड़क हादसा हुआ था जिसमें उनकी जान चली गई, लेकिन उत्तर प्रदेश की पुलिस मामले में लीपापोती करने में लगी हुई है, वही इस घटना पर प्रदेश सरकार का उदासीन रवैया दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। सुदीक्षा भाटी के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर टीम के सदस्यों द्वारा आज क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया गया। इस मौके पर जगबीर नम्बरदार, रोहित बैसोया, नीरज एडवोकेट, विकास भनौता, अक्षय चौधरी, सुनील भाटी, विजय भाटी, पंकज प्रधान, हरेंद्र तोगड आदि उपस्थित रहे।