Home Breaking News सुदीक्षा भाटी मामले में एसआईटी का गठन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

सुदीक्षा भाटी मामले में एसआईटी का गठन

Share
Share

बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर: औरंगाबाद सुदीक्षा भाटी की मौत मामले की एसआईटी जांच का आदेश एसएसपी बुलंदशहर ने दे दिए हैं। एसएसपी ने सीओ सिटी दीक्षा सिंह की अगवाई में एसआईटी का का गठन किया है। मामले की एसआईटी जांच के लिए एसएसपी ने क्राइम ब्रांच के दो अफसरों को भी लगाया है।

सुदीक्षा सोमवार को गौतमबुद्धनगर के दादरी से अपने भाई के साथ बाइक द्वारा अपने मामा के घर जा रही थी। औरांगबाद थाना क्षेत्र के गांव चारोरा मुस्तफाबाद के पास सड़क हादसे में होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत हो गई थी। सुदीक्षा के परिजनों का आरोप है कि मनचलों से बचने के चक्कर में सुदीक्षा की मौत हुई। आपको बता दें कि सुदीक्षा अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज में स्टूडिनकर रही थी। सुदीक्षा को 3.80 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप पिछली साल मिली थी। 20 अगस्त को सुदीक्षा अमेरिका लौटने वाली थी।

See also  श्रीलंका में बद से बदतर हो रहे हालात, ईंधन खत्म, 83 इलाकों में 1990 एम्बुलेंस सेवा अस्थायी रूप से निलंबित
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

बार एसोसिएशन ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले की करी निंदा

– मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया शोक सभा का आयोजन –...