Home अपराध सुपरटेक बिल्डर के विरोध में सैकड़ों बायर्स ने सुपरटेक बिल्डर के ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन
अपराधरियल एस्टेट

सुपरटेक बिल्डर के विरोध में सैकड़ों बायर्स ने सुपरटेक बिल्डर के ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

Share
Share

नोएडा में बिल्डर की मनमानी के चलते बायर्स को पेरशान होकर बिल्डर के ऑफिस के चक्कर कटाने पड़ रहे है। । इस बार मामला सुपरटेक बिल्डर का है  जहा पर आज सैकड़ो बायर्स ने नॉएडा  सेक्टर 58  सुपरटेक  बिल्डर के ऑफिस बाहर पजेशन समय से ना मिलने पर बायर्स ने जमकर हंगामा और  बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की. बायर्स का आरोप है की सुपरटेक बिल्डर के प्रोजेक्ट इको विलेज 1  में  2010 में फ्लैट बुकिंग करायी गयी थी जिसके बाद 2013 में पजेशन देने के लिए बोला था लेकिन अभी तक कुछ नही मिला। । वही बिल्डर के द्वारा अलग अलग चीज़ो के रेट बढ़ाये जा रहे है

सुपर टेक बिल्डर के खिलाफ नारे लगाते हुए दिख रहे ये सभी ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में बन रहे प्रोजेक्ट इको विलेज 1 के बायर्स है और इन् सब ने बुकिंग करते समय आशियाने का सपना देखा था लेकिन पजेशन न मिलने पर इन लोगो को निराश होना पड़ा । क्योकी बिल्डर फिर अपने वादे से मुकर गया। और इसी बात को लेकर सैकड़ो बायरो ने सुपर टेक के दफ़्तर पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया ।बायरो का आरोप हैं कि सुपरटेक के प्रोजेक्ट ईकोब्लेज वन  में उन्होंने अपने सपनो का आशियाना बुक कराया था और सुपरटेक ने स्टाम्प पे लिखित दिया था की उन्हें 2013 में उनके सपनो का घर दे देगा लेकिन 2019 सुरु होने को आया लेकिन सुपर टेक ने अबतक उन्हें घर नहीं दिया और ना ही लेट होने पर कोई पेनाल्टी दी जबकि सुपर टेक ने वादा किया था की तय समय सीमा पर अगर फ़्लैट नहीं दिया तो 5 रुपये फिट के  हिसाब से बायरो को  भुगतान करुगा लेकिन भुगतान तो दूर उल्टा हम बायरो पे ही 20 से 30 प्रतिशत की पेनाल्टी लगा कर भुगतान करने को कहा और जब हमने उनसे फ़्लैट न मिलने की बात कही तो कहा ये सब बाद में बात करना पहले ये पैसा जमा करो

See also  अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई से तीन राज्यों में खलबली
Share
Related Articles