Home Breaking News सुरक्षाबलों को उड़ाने की थी योजना, बिहार में 20 किलो का शक्तिशाली आइईडी व डेटोनेटर बरामद
Breaking Newsअपराधबिहारराज्‍य

सुरक्षाबलों को उड़ाने की थी योजना, बिहार में 20 किलो का शक्तिशाली आइईडी व डेटोनेटर बरामद

Share
Share

जमुई। नक्सल प्रभावित बरमोरिया पंचायत के तेलंगा जंगल के समीप नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए एक शक्तिशाली आइईडी को जमुई पुलिस ने गुरुवार को बरामद किया। बाद में बम डिफ्यूजिंग स्क्वायड को बुलाकर मौके पर ही विस्फोटक को डिफ्यूज कर दिया गया। विस्फोटक की आवाज से पूरा इलाका दहल गया।

गुप्त सूचना पर चकाई पुलिस और सुरक्षाबलों ने वहां सर्च अभियान चलाया था। पुलिस ने पत्थर के बगल में छुपाकर रखे गए 20 किलो आइईडी, दो डेटोनेटर और तार को बरामद किया। आइईडी को एक प्लास्टिक के डब्बे में छिपाकर रखा गया था। एसपी ने बताया कि आइईडी तैयार कर रखा गया था। इसे नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए कहीं पर लगाये जाने की योजना थी। सर्च अभियान में चकाई थानाध्यक्ष राजीव तिवारी, 207 कोबरा, सीआरपीएफ  व 215 चकाई आदि शामिल थे।

गुप्त सूचना मिली थी कि चकाई थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत स्थित गुरुरड़बाद और तेलंगा जंगल से सटे तेकरी के जंगली इलाके में नक्सलियों द्वारा विस्फोटक छिपाकर रखा गया है। विस्फोटक की बरामदगी के लिए एसपी अभियान सुधांशु कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम में चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी एवं सीआरपीएफ 215 कंपनी कमांडर अविनाश राय शामिल थे। – प्रमोद कुमार मंडल, एसपी जमुई

See also  अतीक हत्याकांड की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची बहन, असद के एनकाउंटर को भी बताया संदिग्ध
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...