Home Breaking News सुर्ख और गुलाबी गाल पाने की चाहत पूरी करते हैं ये 2 फेस पैक, मात्र 7 दिनों में दिखेगा फर्क
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

सुर्ख और गुलाबी गाल पाने की चाहत पूरी करते हैं ये 2 फेस पैक, मात्र 7 दिनों में दिखेगा फर्क

Share
Share

चेहरे पर गुलाबी रंगत लाने के लिए बाहरी ट्रीटमेंट के साथ उसे अंदर से भी नौरिश करना जरूरी होता है ये भूले नहीं लेकिन फिर भी कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं जिनके इस्तेमाल से चेहरे पर खूबसूरती के साथ नेचुरल ग्लो पाया जा सकता है। तो आज हम ऐसे ही कारगर नुस्खों के बारे में जानने वाले हैं।

1. गुलाब जल

चेहरे पर हर रोज दो से तीन बार गुलाब जल लगाएं। इसे आप सीधे चेहरे पर कॉटन की मदद से लगाएं या फिर किसी फेस पैक में मिलाकर। हर तरह से फायदा पहुंचाएगा। बेहतर तरीका होगा इसके किसी स्प्रे बॉटल में भरकर चेहरे पर स्प्रे करना।

चुकंदर जूस

2. चुकंदर का जूस

सप्ताह में तीन दिन चुकंदर का जूस पीकर भी कुछ ही दिनों के भीतर चेहरे पर गुलाबी रंगत पाई जा सकती है। चुकंदर का जूस शरीर में खून की मात्रा बढ़ाता है। जिसका असर बॉडी के साथ आपके चेहरे पर भी नजर आता है। इसे सुबह या दिन में कभी भी पिया जा सकता है।

3. चुकंदर पाउडर

चुकंदर के पाउडर में दही या गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं और सप्ताह में दो बार इसे चेहरे पर लगाएं, फर्क आपको कुछ ही दिनों में नजर आने लगेगा।

चुकंदर पाउडर बनाने का तरीका

चुकंदर को कद्दूकस कर लें। अब इसे धूप में अच्छी तरह सुखा लें जिससे ये एकदम कड़क हो जाएं। दो-तीन दिन पूरी तरह सुखाने के बाद इन्हें मिक्सी में अच्छी तरह पीस लें। चुकंदर का पाउडर है तैयार इस्तेमाल के लिए।

4. गुलाब की पंखुड़ियां

गुलाब की पंखुड़ियों को बरसों से गुलाबी रंगत पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। तो इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों को दो से तीन मिनट के लिए कच्चे दूध में भिगो दें। उसके बाद इसे हाथों से मसलते हुए चेहरे पर लगाएं। अच्छी तरह लगाने के बाद 5-10 मिनट लगा रहने दें फिर स्क्रबिंग करते हुए निकाल लें। चेहरे को गुलाबी रंगत तो मिलेगी ही साथ ही स्किन बेबी सॉफ्ट हो जाएगी।

See also  सीएम योगी ने लिए एक्सन बांदा के DM हटाए ASP को किया सस्पेंड
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...