Home Breaking News सूटकेस के अंदर बन्द युवती का शव मिलने से फैली सनसनी।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

सूटकेस के अंदर बन्द युवती का शव मिलने से फैली सनसनी।

Share
Share

अंकुर अग्रवाल की ख़बर:-

गाजियाबाद:- गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके की अर्थला कॉलोनी की दशमेश वाटिका के पास सोमवार की सुबह अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया। जब वहां पर लोगों ने एक लावारिस हालत में सूटकेस के अंदर एक युवती की लाश को देखा।आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोलकर देखा तो उसमें एक युवती की लाश थी ।फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसकी शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पास में ही निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार करीम मलिक ने बताया कि जहां पर यह सूटकेस मिला है। वहां से चंद दूरी पर ही उनकी लेवल रहती है और देर रात तक यहां कुछ नहीं था अंदाजा लगाया जा रहा है। कि रात 1:00 बजे से सुबह 5:00 बजे के बीच इस सूटकेस को किसी के द्वारा यहां फेंका गया है। उन्होंने बताया कि सुबह जब लेबर बाहर निकली तो उन्होंने एक लावारिस हालत में सूटकेस को पड़े देखा जिसके आसपास कुत्ते खड़े हुए थे और सूटकेस से बाहर युवती के बाल नजर आ रहे थे ।जिसकी सूचना लेबर ने पहले अपने ठेकेदार को दी मौके पर पहुंचे ठेकेदार ने आनन-फानन में यह सूचना स्थानीय पुलिस को दी सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस को खोलकर देखा तो उसमें एक करीब 20 वर्षीय युवती की लाश मिली ।

See also  दिल्ली उच्च न्यायालय ने एम्स रायबरेली में आरक्षण नियमों की अनदेखी पर जवाब मांगा

जैसे ही यह जानकारी पुलिस को मिली तो सूचना के आधार पर एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को इसके बारे में सूचना मिली थी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस को खोल कर देखा तो उसके अंदर करीब 20 वर्षीय एक युवती की लाश मिली जिसकी कोई पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में लगता है कि युवती की हत्या कहीं और यह जाने के बाद उसे यहां ठिकाने लगाया गया है।

बहरहाल पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और लड़की की शिनाख्त के लिए भी पुलिस की जानकारी जुटा रही है लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर कैसे एक युवती की हत्या कर सूटकेस में उसकी लाश को बंद करके फेंक दिया गया और रात में पुलिस को इसकी कोई ख़बर नही लगी । जबकि ये रोड भी चलता फिरता है ।।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...