अंकुर अग्रवाल की ख़बर:-
गाजियाबाद:- गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके की अर्थला कॉलोनी की दशमेश वाटिका के पास सोमवार की सुबह अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया। जब वहां पर लोगों ने एक लावारिस हालत में सूटकेस के अंदर एक युवती की लाश को देखा।आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोलकर देखा तो उसमें एक युवती की लाश थी ।फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसकी शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पास में ही निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार करीम मलिक ने बताया कि जहां पर यह सूटकेस मिला है। वहां से चंद दूरी पर ही उनकी लेवल रहती है और देर रात तक यहां कुछ नहीं था अंदाजा लगाया जा रहा है। कि रात 1:00 बजे से सुबह 5:00 बजे के बीच इस सूटकेस को किसी के द्वारा यहां फेंका गया है। उन्होंने बताया कि सुबह जब लेबर बाहर निकली तो उन्होंने एक लावारिस हालत में सूटकेस को पड़े देखा जिसके आसपास कुत्ते खड़े हुए थे और सूटकेस से बाहर युवती के बाल नजर आ रहे थे ।जिसकी सूचना लेबर ने पहले अपने ठेकेदार को दी मौके पर पहुंचे ठेकेदार ने आनन-फानन में यह सूचना स्थानीय पुलिस को दी सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस को खोलकर देखा तो उसमें एक करीब 20 वर्षीय युवती की लाश मिली ।
जैसे ही यह जानकारी पुलिस को मिली तो सूचना के आधार पर एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को इसके बारे में सूचना मिली थी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस को खोल कर देखा तो उसके अंदर करीब 20 वर्षीय एक युवती की लाश मिली जिसकी कोई पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में लगता है कि युवती की हत्या कहीं और यह जाने के बाद उसे यहां ठिकाने लगाया गया है।
बहरहाल पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और लड़की की शिनाख्त के लिए भी पुलिस की जानकारी जुटा रही है लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर कैसे एक युवती की हत्या कर सूटकेस में उसकी लाश को बंद करके फेंक दिया गया और रात में पुलिस को इसकी कोई ख़बर नही लगी । जबकि ये रोड भी चलता फिरता है ।।