Home Breaking News सूबे के कैबिनेट मंत्री व अन्य अधिकारीयों द्वारा राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा का निरीक्षण किया गया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सूबे के कैबिनेट मंत्री व अन्य अधिकारीयों द्वारा राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा का निरीक्षण किया गया

Share
Share

ग्रेटर नोएडा । सूबे के कैबिनेट मंत्री मा0 श्री सुरेश खन्ना जी, वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह व विशेष सचिव डा0 मनन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दीपक अहोरी एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री अनिल कुमार के साथ राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा का निरीक्षण किया गया। संस्थान के निदेशक डा0 (ब्रिगे0) राकेश गुप्ता, सी0एम0एस0 व कोविड नोडल अधिकारी डा0 सौरभ श्रीवास्तव एवं डा0 शिखा सेठ, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष आॅब्स एण्ड गायनी विभाग द्वारा मंत्री जी का स्वागत किया गया। तदउपरान्त मंत्री जी द्वारा प्रशासनिक भवन में निदेशक एवं समस्त अधिकारी के साथ कोविड प्रबंधन हेतु बैठक की। बैठक में मंत्री जी द्वारा संस्थान में भर्ती कोविड मरीजों से टेलीफोन पर वार्ता कर संस्थान द्वारा दी जा रही सुविधाओं और उपचार के बारे में जानकारी ली मरीजों ने संस्थान द्वारा दी जा रही सेवाओं की तारीफ की। जिस पर श्री सुरेश खन्ना जी ने निदेशक महोदय की तारीफ करते हुये मरीजों से सुविधाओं को और बेहतर करने के सम्बंध में उनके सुझाव भी जानें। वर्तमान में जनपद में बढ़ते हुये कोविड संक्रमण के दृष्टिगत कोविड केयर की समीक्षा करते हुये बेड्स बढ़ाये जाने की तैयारी को लेकर निदेशक व समस्त अधिकारियों के साथ चर्चा की और संस्थान में प्रत्येक माह के प्रथम व चतुर्थ शनिवार को एथिक्ल सेमीनार का आयोजन करने हेतु सुझाव दिया। इस अवसर पर संस्थान के वित्त अधिकारी श्री पी0डी0 उपाध्याय, चिकित्सा अधीक्षक डा0 सुरेश बाबू व संकायध्यक्ष डा0 रम्भा पाठक भी उपस्थित रहे। बैठक उपरान्त मा0 मंत्री जी द्वारा संस्थान में संचालित फ्लू ओ0पी0डी0 व आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया और श्री सुरेश खन्ना जी ने बताया कि कम संसाधनों के बावजूद भी राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा जो कोविड केयर सुविधा उपलब्ध करा रहा है वह उच्चतम कोटि की है साथ ही संस्थान के डाक्टर्स और पैरामेडिकल कर्मचारी दिन-रात मरीजों की सेवा में लगे हैं वह भी सराहनीय है। जिसकी हर तरफ चर्चा है।

See also  hijab controversy: सुप्रीम कोर्ट का तत्काल सुनवाई से इनकार, नसीहत देते हुए कहा- राष्ट्रीय स्तर पर न फैलाएं
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...