नोएडा। सेक्टर 49 थाना पुलिस ने रविवार को ठकठक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में कार का शीशा तोड़ लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने वाले तथा खरीदने वाला भी शामिल हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के आठ लैपटॉप, 15000 रुपये, और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, रविवार को पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर-76 नोएडा सब्जी मंडी के पास से लकड़पुर, फरीदाबाद, हरियाणा निवासी अमर कुमार, मुरादनगर, गाजियाबाद निवासी अमित और नवीन शाहदरा, दिल्ली निवासी विकास शर्मा को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों का एक अन्य साथी दीपक अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश करने में जुटी है। पुलिस पूछताछ में आरोपी अमर ने बताया कि वह और उसका साथी दीपक मिलकर दिल्ली-एनसीआर में कार का शीशा तोडकर लैपटॉप आदि सामान चोरी करते हैं। रविवार को वह चोरी के लैपटॉप अमित और विकास शर्मा को बेचने नोएडा आया था। अमित और विकास शर्मा ने अमर से दो लैपटॉप 15,000 रुपये में खरीदे थे और बाकी लैपटॉप की सौदेबाजी चल रही थी। आरोपी अमर पर दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में सात मुकदमें दर्ज हैं।