Home Breaking News सैक्टर ईटा-1मे RWA की मासिक बैठक का आयोजन किया गया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सैक्टर ईटा-1मे RWA की मासिक बैठक का आयोजन किया गया

Share
Share

आज सैक्टर ईटा-1मे RWA की मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिस की अध्यक्षता RWA अधयक्ष दीपक भाटी ने की व संचालन ब्रजपाल प्रधान ने किया बैठक मे सैक्टर की विभिन्न समस्याओ के बारे मे चर्चा की गयी जैसे की सैक्टर वासियो की सुरक्षा को लेकर सैक्टर मे गेट नम्बर एक व गेट नम्बर पांच को खोला जाए बाकी गेट बन्द रहे व रात्रि मे केवल एक नम्बर गेट को खोला जाए तथा सैक्टर के दोनो गेटो पर सुरक्षा गार्ड रखे जाए सैक्टर मे बङे पैमाने पर कमर्शियल कार्य किए जा रहे है बहारी लोगो ने सैक्टर मे अपने बङे बङे गोदाम बनाये हुए है उन सभी को बन्द कराया जाए सैक्टर मे साफ-सफाई की व्यवस्था को सही कराया जाए सैक्टर की अधूरी बोनङरी वाल को जल्द पूरा कराया जाए सैक्टर मे बगैर मकान मालिक की अनुमति से रह रहे मजदूरी को बहार निकाला जाए जिन मकानो मे टायलेट की प्रोपर व्यवस्था नही है ऐसे मकानो को चिन्हित कर उन मे रह रही लेवर को बहार निकाला जाए सैक्टरे के प्रत्येक घर से अंशदान के रूप मे 500 रूपे लिये जाए सैक्टर मे केवल दो दुकान परचून की रहे सैक्टर मे ठेली पटरी वालो के लिए एक जगह गेट नम्बर एक के पास चिन्हित की गयी उसी जगह ऐसे वैनङर खङे किए जाए जगह जगह लोग दुकान ना लगाये सैक्टर मे केवल दो लोगो को सब्जी बेचने के लिए अनुमति दी जाए सारे मुद्दो पर चर्चा हुई बैठक मे RWA महासचिव जयबीर भाटी, संरक्षक आर पी एस यादव, संरक्षक बलबीर सिंह, कोषाध्यक्ष दिगपाल सिह, प्रताप चपराना ,सुरेंद्र बंसल, रामबीर खारी, अशोक कमांडो, एच सी शर्मा, रामदेव दिवैदी, मथन भाटी,सौरव शर्मा, अरूण शर्मा, एस एस भाटिया, सतपाल सिह, नीरज नागर, गोपी भगत, परवीन, अजीत नागर, राजबीर रौसा,विजय बैसोया भोपाल बंसल आदि लोग उपस्थित रहे

See also  रजत पदक जीतने पर सपाई ने किया सम्मान
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...