नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो विदेशी नागरिक से उच्च क्वालिटी के सॉफ्टवेयर डेवलप करने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा था। आरोपी ने विदेशी नागरिक से सॉफ्टवेयर डेवलप करने के नाम पर करोड़ों रुपयों की ठगी की। आरोपी को नोएडा के सेक्टर-2 से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 20 में केलिफोर्निया यूएसए के रहने वाले फिलएफे ने मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि सॉफ्टवेयर डेवलप करने के नाम पर उनसे करोड़ों रुपयों की ठगी की गई है। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दी।