Home Breaking News सॉल्वर गैंग के सरगना पीके की पहली तस्वीर आयी सामने, पटना छोड़कर फरार हो चुका है शातिर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍यशिक्षा

सॉल्वर गैंग के सरगना पीके की पहली तस्वीर आयी सामने, पटना छोड़कर फरार हो चुका है शातिर

Share
Share

नीट में सॉल्वर बैठाकर देशभर में फर्जी तरीके से डॉक्टर तैयार करने वाले गिरोह के सरगना बिहार के छपरा के सेंधवा निवासी पीके उर्फ नीलेश कुमार का चेहरा बेनकाब हो चुका है। उसका आलीशान मकान पटना के पाटलीपुत्र स्थित बीएसएनल टेलिफोन एक्सचेंज के सामने है। अब तक परिवार के साथ वहीं रह रहा था। आशंका है कि वह प्रदेश छोड़कर फरार हो चुका है।

पुलिस अब त्रिपुरा, कोलकाता, बेंगलुरु समेत देशभर के अन्य संभावित ठिकानों पर उसकी टोह ले रही है। पीके पहली बार पुलिस के रडार पर आया है। दावा है कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। क्राइम ब्रांच ने त्रिपुरा पुलिस से संपर्क साधा है। सॉल्वर गैंग के दो और सदस्यों को शनिवार को वाराणसी पुलिस और क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था।

पीके और उसके पिता के बैंक खाते होंगे सीज

सॉल्वर गिरोह का मास्टर माइंड छपरा (बिहार) जिले के एकमा थाने के सेंधवा निवासी प्रेम कुमार उर्फ पीके उर्फ नीलेश कुमार और उसके पिता कमल वंश नारायण सिंह के बैंक खाते पुलिस सीज कराएगी। उनके खातों में कब-कब और कितने लोगों से रुपये भेजे, खाते से रुपये कब-कब कितने निकाले गये, इसका पूरा ब्योरा पुलिस निकालेगी। बाप-बेटे के खाते पटना के अलग-अलग बैंकों में हैं।

पटना के पाटलीपुत्र में रहने वाला पीके अभ्यर्थियों के मां-बाप से लिये गये रुपये अपने पिता के खाते में मंगाता था। सीधे अपने खाते में रुपये मंगाने से बचता था। गिरोह के अन्य नजदीकी सदस्यों के खाते में भी उसने रुपये मंगाये हैं। पुलिस इन सभी के खातों को सीज कराकर जांच करेगी। लाखों रुपये एक से दूसरे खाते में भेजे जाने के सबूत मिले हैं। यही नहीं, लेन-देन के ब्योरा के जरिये उन अभ्यर्थियों और साल्वर गैंग के सदस्यों तक पुलिस पहुंचेगी, जिनके नाम अब तक सामने नहीं आये हैं। पीके एक अभ्यर्थी से 25 लाख रुपये तक लेता था।

See also  संभल मामले की जांच को लेकर दाखिल याचिका इलाहाबाद HC से खारिज, जानें क्यों

बंगलुरु तक के दलालों का नाम सामने आए:

 नीट के जरिये फर्जी तरीके से मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिलाने वाला यह गिरोह केवल यूपी, बिहार और त्रिपुरा तक नहीं, कर्नाटक तक फैला हुआ है। शनिवार को गिरफ्तार साल्वर उपलब्ध कराने वाला बिहार के खगड़िया के विकास कुमार महतो ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...