Home Breaking News सोसाइटियों में बिजली के मल्टीपॉइंट कनेक्शन के लिए नेफोमा ने लड़ी लम्बी लड़ाई, राज्य विद्युत नियामक आयोग के फैसले का किया स्वागत ।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

सोसाइटियों में बिजली के मल्टीपॉइंट कनेक्शन के लिए नेफोमा ने लड़ी लम्बी लड़ाई, राज्य विद्युत नियामक आयोग के फैसले का किया स्वागत ।

Share
Share

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के सिंगल प्वाइंट कनेक्शन को मल्टीपाइंट कनेक्शन में बदलने को लेकर नेफोमा फ्लैट ओनर्स एसोसिएशन ने एक लंबी लड़ाई लड़ी, यूपी विद्युत विनायक आयोग की बैठक में यह फैसला लिया गया कि अब सोसाइटी निवासियों की 51% सहमति की जरूरत नहीं होगी नेफोमा फ्लैट ओनर्स एसोसिएशन पिछले 2 वर्षों से मल्टीपाइंट कनेक्शन को लेकर सभी सोसाइटियों में जागरूकता अभियान चला रही थी और सोसाइटी निवासियों को यह समझा रही थी कि मल्टीपाइंट कनेक्शन लेने में ही निवासियों का फायदा है जिसके तहत पिछले 2 वर्षों में लगातार एनपीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठकर की विद्युत मंत्री को पत्र लिखा व ट्विटर अभियान चलाया ।
1. 21 अगस्त 2019 को गौरसंस, सुपरटेक की तीनों सोसायटी, महागुण मायवुड, वेदांतम को नेफोमा ने एनपीसीएल द्वारा नोटिस भिजवाए कि बिल्डर द्वारा गलत तरीके से प्रीपेड मीटर से निवासियों के पैसे काटे जाते हैं ।
2. 2 सितम्बर 19 बिल्डर द्वारा बिजली के अवैध वसूली को लेकर नेफोमा ने गौरसिटी वन के गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू 1 मैं बिल्डर द्वारा अवैध बिजली के पैसे बसूलने के विरोध में एक बड़ा प्रदर्शन मार्च किया ।
3. 8 सितम्बर 19 गौरसिटी वन में मल्टीपाइंट कनेक्शन को लेकर एक जागरूकता सभा का आयोजन नेफोमा व एनपीसीएल के सहयोग से किया गया जिसमें एनपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लेकर क्षेत्र की विभिन्न सोसायटीओं के निवासियों को मल्टीपाइंट कनेक्शन के बारे में समझाया ।
4. 12 नवम्बर 19 को मल्टीपाइंट कनेक्शन को लेकर एनपीसीएल के जीएम प्रोजेक्ट व अधिकारियों से एनपीसीएल के ऑफिस में मीटिंग की
5. 24 नवम्बर 19 को हिमालय प्राईड सोसायटी में एनपीसीएल और निवासियों के बीच में एक जागरूकता सभा करा कर मल्टीपाइंट कनेक्शन के बारे में बताया गया जिसमें लगभग हर सोसायटी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

See also  जिनसे गर्मियों में भी लिनन के फैब्रिक इस्तेमाल करने के कमाल के ट्रिक

नेफोमा टीम के सदस्यों का कहना है की बिजली सरकार की है और बिल्डर अपने मुनाफे के लिए उसको बेच रहे हैं जिसकी शिकायत नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान द्वारा समय-समय पर एनपीसीएल के अधिकारियों को की गई वाह ट्विटर पर अभियान चलाकर अधिकारियों व सरकार को जगाने का काम किया गया मल्टीपाइंट कनेक्शन के आदेश के बाद अब सोसाइटी के निवासी खुश हैं कि वह मल्टीपाइंट कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकेंगे जिससे उनको डायरेक्ट बिजली मिल पाएगी और बिल्डरों का हस्तक्षेप बंद हो जाएगा।

सोसायटी में मल्टीपॉइंट कनेक्शन लगने से सोसाइटी निवासियों को हर महीने बचत होगी व बिल्डर की दादागिरी से छुटकारा मिलेगा, बिल्डर मेंटीनेंस चार्जर्स के चक्कर मे सोसाइटी से निकलना ही नही चाहते, सरकार को उपभोक्ताओं के बारे में सोचने की जरूरत है ।

अन्नू खान
(अध्यक्ष नेफोमा)

बिजली के नाम पर मेरा सारा घर का बजट डगमगा जाता है, बिजली कट बहुत होता है और जनरेटर पर भारी भरकम पैसे चुकाने पड़ते है और जल्दी जल्दी रिचार्ज करना पड़ता है ।

प्रीति सिंह
(गौरसिटी 14th एवेन्यू निवासी)

मल्टीपोईंट के मुद्दे पर नेफोमा टीम लगातार NPCL के सम्पर्क में रही है और सभी सोसाइटी में जागरूकता के कैम्प भी लगवाए गए , ताकि उपभोक्ता अपने अपने घरों में डायरेक्ट बिजली का कनेक्शन ले सके अभी बिजली बिल्डर द्वारा दी जाती है और जिससे बिल्डर मनमाने तरीक़े से निवासियो ने वसूली करता है।

रश्मि पाण्डेय
(महासचिव नेफोमा)

भवदीय
अन्नू खान
(अध्यक्ष नेफोमा)

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...