ग्रेटर नोएडा। शहर की जेपी अमन सोसाइटी में डॉगी की हत्या करने का मामला सामने आया है। सोसाइटी में रहने वाली महिला पशु प्रेमी ने निवासियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। महिला पशु प्रेमी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है
सोसाइटी में रहने वाली महिला पशु प्रेमी तराना सिंह का आरोप है कि रेजिडेंट्स द्वारा डागी की हत्या की गई है। यह डागी हाल ही में सर्जरी से लौटी थी। ऊंचाई से फेंक कर उसकी हत्या की गई है। ग्राउंड फ्लोर पर एल्यूमीनियम के दरवाजों पर गिरकर डागी की मौत हुई है। इस मामले में नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर डॉगी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। महिला पशु प्रेमी तराना सिंह का कहना है कि डागी का पोस्टमार्टम के बाद उनकी अस्थियां विसर्जित की जाएंगी। उधर अपराधियों/हत्यारों के बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।